अपडेटेड 18 May 2024 at 20:32 IST

CSK मुकाबले से पहले रैना ने कोहली को छेड़ा...किस सवाल पर कान पकड़कर दौड़ने लगे विराट? VIDEO

CSK vs RCB: अपने बल्ले से गेंदबाजों के लिए डर बन चुके विराट कोहली एक काम आईपीएल में तो कभी नहीं करना चाहते। फिर चाहे फैंस उनसे कितनी ही अपील करते रहें।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli and Suresh Raina | Image: X and Instagram

CSK vs RCB: क्रिकेट शब्द सुनते ही जो पहला नाम हम सभी के जहन में आता है वो है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का। आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरजा। आज आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में आखिरी बार आमने-सामने होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली हाथ जोड़कर सुरेश रैना से कह रहे हैं कि अर ये काम किया तो बैटिंग का भी कॉन्फिडेंस चला जाएगा।

कोहली का डर

अपने बल्ले से गेंदबाजों के लिए डर बन चुके कोहली एक काम आईपीएल में तो कभी नहीं करना चाहते। फिर चाहे फैंस उनसे कितनी ही अपील करते रहें। आपको याद होगा कि वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने दिवाली के दिन अपने फैंस को दिवाली का तोहफा देने के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ गेंदबाजी की थी। जिसमें उन्हें सफलता भी मिली और उन्होंने एक विकेट भी चटकाया।

कौन सा काम आईपीएल में कभी नही करेंगे कोहली?

दरअसल, कोहली आईपीएल में कभी गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं। उनको डर है कि ऐसा करने से उनका बैटिंग का कॉन्फिडेंस खराब हो जाएगा। कोहली ने कहा, "आईपीएल में तो कभी नहीं करूंगा। दो-तीन बार कह रहे कि बॉलिंग दो, मैंने कहा भाई माफ करो। पागल हो गया हो क्या भाई, बैटिंग का कॉन्फिडेंस भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद कोहली की एक क्लिप आती है जिसमें वह फील्डिंग करते हुए फैंस की कुछ बात सुनकर कान पकड़ रहे हैं।" कोहली को डर है कि आईपीएल में वह गेंदबाजी करेंगे तो उनका बैटिंग का कॉन्फिडेंस डाउन हो जाएगा।

18 तारीख से कोहली का खास रिश्ता

आरसीबी आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस टीम को अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। 18 मई को खेले जाने वाले मैच में कोहली पर नजरें रहेंगी क्योंकि 18 तारीख को कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर चला है। इस दिन कोहली ने आईपीएल में चार मैच खेले हैं जिसमें से दो में शतक और एक में अर्धशतक जमाया है। चेन्नई के खिलाफ मैच में आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदें टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली आज जो कुछ भी हैं... RCB vs CSK मैच से पहले गावस्कर ने ये क्या कह दिया? - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 19:18 IST