अपडेटेड 28 March 2025 at 18:03 IST

CSK vs RCB: चेन्नई में दिखेगा सिनेमा.. एक तरफ 17 सालों का दर्द, दूसरी ओर भी बदले की आग, देखें संभावित प्लेइंग XI

CSK vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Follow :  
×

Share


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम चेन्नई सुपर किंग्स | Image: IPLT20.COM

CSK vs RCB Live Streaming: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा। जब पिछली बार दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। रोमांचक मुकाबले में RCB ने बाजी मारी थी और CSK को बाहर का रास्ता दिखाया था। इस हार के बाद एमएस धोनी काफी गुस्से में दिखे थे। विराट कोहली की टीम मैच जीतने के बाद जश्न में डूब गई थी और माही ने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था।

RCB के खिलाफ उस हार का दर्द CSK फैंस के दिलों में अभी भी ताजा है। ऊपर से आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू उनके घर पर मुकाबला खेलने आई है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स को हराना उनके लिए 'दिल्ली पैदल जाना' जैसा साबित हुआ है। जी हां, 2008 के बाद से RCB की टीम CSK का किला नहीं भेद पाई है।

17 सालों से चेन्नई में नहीं जीती RCB

पता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरी बार CSK को चेन्नई में कब हराया था? विराट कोहली ने तब तक भारत के लिए डेब्यू भी नहीं किया था। CSK के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 11 साल के थे। जी हां, ये बात इतनी पुरानी है। आईपीएल के पहले सीजन यानि 2008 के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम कई बार चेन्नई में CSK को हराने के इरादे से आई, लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी।

CSK बनाम RCB का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में CSK बनाम RCB के बीच हुए हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें मेगा इवेंट में 33 बार आमने-सामने हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने विराट कोहली की टीम को 21 बार धूल चटाई है। वहीं, 11 मैचों में RCB को जीत नसीब हुई है।

CSK को इन 2 खिलाड़ियों से खतरा

जब शुक्रवार, 28 मार्च को RCB की टीम मैदान पर उतरेगी तो उनका इरादा 17 सालों के रिकॉर्ड को बदलने का होगा। चेन्नई में स्पिनरों के लिए मददगार पिच होती है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान रजत पाटीदार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में शायद ही कोई भारतीय बल्लेबाज पाटीदार से अच्छा स्पिन खेलने की काबिलियत रखता है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो रजत पाटीदार स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ चौकों-छक्कों में बात करते हैं।

वहीं RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी CSK के खिलाफ मैच में रन बनाने को बेताब होंगे। स्पिन को हैंडल करने में कोहली भी माहिर माने जाते हैं। रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उनका औसत भी 100 से ऊपर है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम जल्द से जल्द कोहली को पवेलियन भेजना चाहेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विराट कोहली चेन्नई में रनों की बरसात कर सकते हैं।

RCB को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में 3 धाकड़ स्पिनर मौजूद हैं। अश्विन, नूर अहमद और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी RCB के बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकती है। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आरसीबी के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं।

CSK और RCB की संभावित प्लेइंग XI

RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा (इम्पैक्ट खिलाड़ी)

CSK की संभावित प्लेइंग XI: राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद (इम्पैक्ट खिलाड़ी)

CSK बनाम RCB मैच कब और कहां देखें लाइव?

आईपीएल 2025 में CSK बनाम RCB मैच शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टीवी पर इसका प्रसारण स्टारस्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। 

इसे भी पढ़ें: 'नहीं चाहिए ऐसा कप्तान...' ऋषभ पंत पर आगबबूला हुआ एंकर, लाइव शो में तोड़ डाला टीवी, VIDEO ने मचाई सनसनी


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 18:03 IST