अपडेटेड 7 May 2025 at 21:58 IST
'प्राउड ऑफ इंडियन आर्मी...', क्रिकेट मैदान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जश्न, खिलाड़ियों ने कुछ यूं दिया भारतीय सेना को ट्रिब्यूट
CSK vs KKR, Operation Sindoor: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। जहां मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर की धूम देखने को मिली।
CSK vs KKR, Operation Sindoor: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। जहां मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर की धूम देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए अनोखे अंदाज में ट्रिब्यूट दिया।
पहलगाम आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर 7 मई की रात 1:30 के पास पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा डाली। इंडियन आर्मी ने इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। जिसके बाद से भारतवासियों में दिल में सुकून पहुंचा है।
ऑपेशन सिंदूर का जश्न क्रिकेट के मैदान पर
ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो साफ सुनाई दी पर भारत में इस ऑपरेशन का जश्न किसी से अछूता नहीं रहा है। क्रिकेट के मैदान पर भी खिलाड़ियों ने भारतीय आर्मी को सलाम किया। आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के खिलाड़ियों ने आज मैच से पहले राष्ट्रगान गाया जहां उन्होंने भारतीय सेना को सलामी दी। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों द्वारा किया गया ये गेस्चर तेजी से वायरल हो रहा है।
केकेआर की पारी का हाल
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48 रनों की पारी खेली।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 21:58 IST