अपडेटेड 5 May 2024 at 23:09 IST
IPL 2024: पंजाब के खिलाफ CSK की बड़ी जीत, लेकिन लगा बड़ा झटका; कितना होगा नुकसान?
रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में CSK ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है, लेकिन टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
IPL 2024: 5 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार और बड़ी जीत दर्ज की है। इसी के साथ CSK ने प्लेऑफ के लिए अपने दावे को और मजबूत कर लिया है, हालांकि इस बीच CSK को बड़ा झटका लगा है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इस झटके से क्या नुकसान होता है, ये अगले मैचों में देखना होगा।
दरअसल CSK के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण IPL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं और वो जल्द ही चोट से उबरने के लिए श्रीलंका लौटेंगे।
पथिराना का IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन
21 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने IPL 2024 में अब तक 6 मैच खेले हैं और 13 विकेट झटके हैं। CSK ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी और पथिराना के जल्द ठीक होने की कामना की। पथिराना ने CSK के लिए आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम 78 रन से जीती थी। इस मैच में उन्होंने दो ओवर डाले थे और एडन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया था। पाथिराना का बाहर होना CSK के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे उसकी गेंदबाजी पर असर पड़ेगा।
तेज गेंदबाजी अटैक होगा कमजोर
बता दें कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दीपक चाहर भी पंजाब किंग्स के मैच में लगी हल्की चोट के कारण IPL के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। चाहर सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और शार्दुल ठाकुर ने उनका ओवर पूरा किया था।
CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा था-
दीपक चाहर ठीक नहीं दिख रहे थे। फिजियो और डाक्टर के देखने के बाद मैं सकारात्मक रिपोर्ट की उम्मीद कर रहा हूं।
वहीं CSK के श्रीलंकाई स्पिनर महेश तीक्ष्णा कम से दो और मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके अमेरिका में अगले महीने होने वाले T20 विश्व कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए श्रीलंका जाने की उम्मीद है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी अब IPL में आगे के मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ गए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 22:40 IST