अपडेटेड 7 April 2024 at 22:58 IST

SRH के खिलाफ जमकर रन लुटाने वाले मुकेश चौधरी को मिला सपोर्ट, CSK के बॉलिंग कंसल्टेंट ने कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का IPL 2024 का पहला मैच बेहद खराब रहा, उन्होंने एक ही ओवर में 27 रन लुटा दिए, लेकिन फिर भी उन्हें सपोर्ट मिला है।

Follow :  
×

Share


CSK के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी | Image: IPL

IPL 2024: बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के स्वदेश लौटने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मजबूरन पिछले मैच में गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा। वहीं मथिषा पथिराना भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए। 

CSK ने मुस्तफिजुर की जगह प्लेइंग-11 में बाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को शामिल किया, लेकिन मुकेश के लिए ये दिन अच्छा नहीं रहा। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुकेश की जमकर पिटाई हुई। SRH के बल्लेबाजों ने मुकेश के एक ओवर में 27 रन जड़ दिए। मुकेश को इसके बाद कोई ओवर नहीं मिला। इतने खर्चीले रहने के बाद मुकेश को टीम में शामिल किए जाने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन उन्हें पूरा सपोर्ट मिला है। CSK के बॉलिंग कंसल्टेंट एरिक सिमंस ने मुकेश को लेकर बड़ी बात कही है। 

'फिर से गेंदबाजी में कमाल करेंगे मुकेश'

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने रविवार को तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा, वो भी अपनी गेंदबाजी में चमकना शुरू कर देंगे। इस 27 साल के तेज गेंदबाज ने IPL 2024 सीजन का अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने एक ओवर में ही 27 रन लुटा दिए। 

सिमंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच से पहले कहा- 

हम हमेशा नतीजे पर नहीं, बल्कि कार्यान्वयन को भी देखते हैं। उसने खराब ओवर नहीं फेंका, बल्कि जब उसके खिलाफ हिट लगने लगे तो वो अपनी रणनीति बदल सकता था। हमने सकारात्मक बातचीत की। जब उन्होंने हमारे साथ शुरुआत की थी तो ये इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन हम उनके साथ बने रहे, क्योंकि हम जानते थे कि वो क्या कर सकते हैं। मुकेश ने अपनी गेंदबाजी में कुछ रणनीतिक बदलाव किए थे, लेकिन विश्वास कीजिए वो कमाल करेंगे, क्योंकि वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं और उन्हें फिर से ऐसा करने का मौका मिलेगा। 

बता दें कि 5 बार की IPL विजेता CSK ने अब तक सीजन में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम KKR के खिलाफ अगले मैच में जीत की राह पर वापसी करना चाहेगी। 

ये भी पढ़ें- 'आक्रामक होने के अलावा...' अपराजित KKR के कोच ने CSK के खिलाफ IPL मैच के लिए बताई रणनीति

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 22:58 IST