अपडेटेड 4 March 2024 at 11:16 IST

IPL 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में होगा बड़ा बदलाव! इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कमान

IPL 2024 से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। टीमों में बदलाव भी देखे जा रहे हैं। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बदले जाने की खबर सामने आई है।

Follow :  
×

Share


IPL 2024 से पहले बदल सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान | Image: IPL

Pat Cummins is likely to be appointed as the captain of SRH in IPL 2024: IPL का रोमांच शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। टूर्नामेंट के आगाज में अब गिनती के 20 दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। खिताब जीतने की रणनीति पर काम किया जा रहा है, लेकिन इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। 

जानकारी के मुताबिक IPL से पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम में बड़ा बदलाव हो सकता है। एक बार की IPL विजेता सनराइजर्स हैदराबाद 2024 सीजन के लिए अपना कप्तान बदल सकती है। दिग्गज खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस को IPL 2024 के लिए SRH का कप्तान बनाया जा सकता है, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च करके खरीदा गया था। 

बता दें कि फिलहाल साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर एडन मारक्रम सनराइजर्स के कप्तान हैं।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, मिला था गलती सुधारने का मौका; लिया ऐसा फैसला कि हो गया नुकसान

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 17:01 IST