अपडेटेड 30 April 2025 at 23:43 IST

IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त, पंजाब किंग्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल की तस्वीर, 3 टीमों को झटका

IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब आधिकारिक तौर से समाप्त हो चुका है। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने CSK को 4 विकेट से हरा दिया।

Follow :  
×

Share


IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त | Image: iplt20.com

Chennai Super Kings vs Punjab Kings: IPL 2025 से चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब आधिकारिक तौर से समाप्त हो चुका है। एमएस धोनी की अगुवाई वाली CSK अब प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 4 विकेट से हरा दिया। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 72 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने जलवा दिखाया और 4 विकेट चटकाए जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स नंबर-3 पर पहुंची

इस शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है। श्रेयस अय्यर की टीम अब 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं  आखिरी पायदान पर कायम है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें जीत नसीब हुई है।

 

पॉइंट्स टेबल की बदली तस्वीर

CSK बनाम PBKS मैच से पहले पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर थी। चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराने के बाद उन्होंने लंबी छलांग लगाई और अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए। पंजाब की जीत से मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा झटका अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम को हुआ है क्योंकि वो अब टॉप-4 से बाहर हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो RCB शीर्ष पर मौजूद हैं। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स, तीसरे पर मुंबई इंडियंस और चौथे पर गुजरात टाइटंस है। 

पंजाब किंग्स की जीत में चमके चहल-अय्यर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने इस सीजन दूसरी जीत हासिल की। चेपॉक स्टेडियम में मिली इस जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल का अहम योगदान रहा। चहल ने गेंदबाजी से जलवा दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान हैट्रिक लेकर सनसनी मचाई। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। अय्यर के अलावा ओपनर प्रभसिमरन ने भी 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
 

इसे भी पढ़ें: चहल ने IPL में दूसरी हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, फिर भी नहीं टूटा ये रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने 3 बार किया है ये करिश्मा



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 23:27 IST