अपडेटेड 21 March 2024 at 19:23 IST
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स को IPL 2024 सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
Adam Zampa pulls out of IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL का रोमांच शुरू होने में सिर्फ एक दिन बाकी है और सभी टीमों की कड़ी तैयारी है, लेकिन ऐन मौके पर राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से IPL 2024 का आगाज होने वाला है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 24 मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन इससे पहले टीम के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा IPL 2024 से बाहर हो गए हैं।
IPL 2024 से क्यों बाहर हुए जैम्पा?
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर एडम जैम्पा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन से हट गए हैं। जैम्पा के मैनेजर ने क्रिकइंफो से जैम्पा के IPL से हटने की पुष्टि की है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जैम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल की नीलामी से पहले 1.5 करोड रुपए की रकम खर्च करके टीम में रिटेन किया था।
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ जैम्पा राजस्थान रॉयल्स के तीन शीर्ष स्पिनरों में शामिल थे। बता दें कि 31 साल के जैम्पा ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 6 मैच खेले थे, जिसमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे।
इसमें कोई दोराय नहींं है कि जैम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का बॉलिंग अटैक कमजोर होगा। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही IPL से बाहर हो गए थे। अब जैम्पा का मौजूद न होना इस सीजन राजस्थान के लिए मुश्किलों भरा हो सकता है।
2022 में किसी ने नहीं दिया था भाव
बता दें कि 2022 में हुए IPL के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने जैम्पा को भाव नहीं दिया था। किसी भी टीम ने उन्हें खरीदा था। मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के कारण जैम्पा काफी निराश हुए थे।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 19:18 IST