अपडेटेड 18 March 2025 at 20:53 IST

IPL 2025: मैच के दौरान अब नहीं दिखेगा सब तरह का एड, जानिए किन चीजों के विज्ञापन पर लग सकती है रोक, BCCI जल्द लेगा फैसला

कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चिट्ठी लिखकर बोर्ड से मांग की थी कि IPL में तंबाकू-शराब से जुड़े विज्ञापनों पर बैन लगाने की मांग की थी।

Follow :  
×

Share


IPL 2025 | Image: ANI

IPL 2025: क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले IPL के इस सीजन की शुरुआत में अब कुछ दिन बाकी रह गए। क्रिकेट फैंस को बड़ी ही बेसब्री से IPL 2025 का इंतजार है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। IPL में सभी तरह के तंबाकू, शराब और क्रिप्टो करेंसी के प्रायोजन के साथ सरोगेट विज्ञापनों पर बैन लग सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग पर BCCI यह बड़ा कदम उठा सकता है। कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चिट्ठी लिखकर बोर्ड से मांग की थी कि IPL में इस तरह के विज्ञापनों पर बैन लगाया जाए।

बैठक में होनी इन विज्ञापनों पर रोक लगाने को लेकर चर्चा

जानकारी के अनुसार इसको लेकर BCCI 22 मार्च को कोलकाता में अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इसको लेकर फैसला ले सकता है। ये बैठक IPL 2025 के ओपनिंग KKR vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले होगी।  बैठक में तंबाकू, शराब के साथ-साथ क्रिप्टो करेंसी से संबंधित प्रायोजन से जुड़े विज्ञापनों पर बैन लगाने पर चर्चा हो सकती है। बैठक के एजेंडे पर आइटम नंबर 9 में लिखा है, “तंबाकू और क्रिप्टो ब्रांडों से प्रायोजन के बारे में चर्चा।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी लिख की है मांग

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते हफ्तों BCCI अधिकारी और IPL के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को एक चिट्ठी भेजकर टूर्नामेंट में इस तरह के विज्ञापनों पर बैन लगाने की मांग उठाई थीं। चिट्ठी में देश में बढ़ते कैंसर और डायबिटीज के मामलों की बात कही थी। इसकी प्रमुख वजह तंबाकू और शराब के सेवन को बताया गया था।  

इस लेटर में यह भी कहा गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ऐसा मामता है कि क्रिकेट खिलाड़ी खासकर IPL खेलने वाले प्लेयर्स लाखों युवा भारतीयों के रोल मॉडल होते हैं, इसलिए उनको इस तरह के प्रोडक्ट का सपोर्ट नहीं करना चाहिए। मंत्रालय ने मांग उठाई कि IPL मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर, प्रसारण प्लेटफॉर्म पर तंबाकू और शराब के सभी विज्ञापनों पर रोक लगाई जाए। साथ ही स्टेडियम और IPL स्थलों पर तंबाकू और शराब की बिक्री पर रोक लगे और युवाओं के रोल मॉडल होने के नाते खेल जगत से जुड़े लोग किसी भी तरह से शराब और तंबाकू कंपनी का प्रचार न करें।  

महिला वनडे वर्ल्ड कप पर भी हो सकता है बड़ा फैसला

इसके अलावा बैठक में महिला वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी BCCI बड़े फैसले ले सकती है। बैठक में इसके लिए आयोजन समिति का गठन होगा। साथ ही टूर्नामेंट के लिए वेन्यू का भी चयन किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थीं। इन सबके अलावा इस साल के अंत में होने वाले ICC टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर भी फैसला मीटिंग में किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Opening Ceremony: श्रद्धा कपूर से वरुण धवन तक... आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 20:53 IST