अपडेटेड 25 March 2024 at 20:52 IST
क्या BCCI ने ईशान किशन को किया माफ? IPL मैच के बाद ऐसा क्या हुआ कि होने लगी चर्चा
BCCI की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड लिस्ट से बाहर होने वाले ईशान किशन के लिए एक उम्मीद की किरण जगी है। ऐसी चर्चा चल रही हैं कि उन्हें BCCI ने माफ कर दिया है।
IPL 2024: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पहले भारतीय टीम से बाहर होना, फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना और अब IPL 2024 के पहले मैच में बिना खाता खोले आउट होना। ईशान के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हुआ है, हालांकि इस बीच उनके लिए एक उम्मीद की किरण जगी है।
ईशान किशन पर पिछले महीने बड़ी कार्रवाई हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट को लगातार नजरअंदाज करने के चलते ईशान किशन को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। ये भी कहा जा रहा था कि BCCI ईशान से बेहद नाराज है, लेकिन अब IPL के दौरान ईशान के लिए चीजें ठीक होने की उम्मीद सामने आई है। दरअसल IPL मैच के बाद मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है, जिससे ये चर्चा हो रही है कि BCCI ने ईशान किशन को माफ कर दिया है।
IPL मैच के बाद जय शाह से ईशान की बातचीत
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL मुकाबला खेला गया। मैच खत्म होने के बाद BCCI सचिव जय शाह ने ईशान किशन से बातचीत की, जिन्हें हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया।
ईशान ने न केवल जय शाह से बात की, बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान मैदान पर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी मौजूद रहे। शाह को ईशान और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत करते देखा गया। बातचीत किस बारे में हो रही थी, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन BCCI के सचिव का यूं उनसे बात करना उनके लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है ।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से क्यों बाहर हुए थे ईशान?
झारखंड के 25 वर्षीय खिलाड़ी ईशान किशन पिछले साल यात्रा की थकान का हवाला देकर साउथ अफ्रीका दौरे से बीच में ही भारत लौट आए थे। इतना नहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने में भी रूचि नहीं दिखाई। भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट द्वारा बार-बार कहे जाने के बावजूद उन्होंने इस सीजन एक भी रणजी मैच नहीं खेला। इसके बजाय वो बड़ौदा में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ IPL की तैयारी करते दिखे। इसको देखते हुए BCCI ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर लिस्ट से उन्हें बाहर कर दिया था। उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी बाहर किया गया था, हालांकि ईशान दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं। अगर वो कॉन्ट्रैक्ट अवधि के दौरान 3 टेस्ट, 8 वनडे या 10 T20 मैच खेल लेते हैं। जिस तरह उनकी जय शाह से बातचीत हुई है, उनके लिए अच्छा है।
बता दें कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद T20 वर्ल्ड कप टीम में ईशान के लिए जगह बनाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि केएल राहुल भी विकेटकीपिंग कर रहे हैं। संजू सैमसन ने भी IPL में शानदार शुरुआत की है, जबकि ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा भी दौड़ में हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 20:52 IST