अपडेटेड 21 January 2026 at 17:38 IST
IPL को मिला नया स्पॉन्सर, BCCI ने Google Gemini से मिलाया हाथ, इतने करोड़ में डील पक्की
Indian Premier League: Google के AI प्लेटफॉर्म Gemini ने आईपीएल के साथ 270 करोड़ रुपये का स्पॉन्सरशिप करार किया है। यह करार अलगे तीन साल के लिए किया गया है। वहीं, चैट जीपीटी (ChatGPT) ने महिला प्रीमियर लीग से पहले ही करार कर चुका है।
Indian Premier League : बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले Google के स्वामित्व वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Gemini से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ अगले तीन साल तक के लिए समझौता किया है। इस डील की अनुमति कीमत करीब 270 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह करार दिखाता है कि AI प्लेटफॉर्म्स अब भारतीय क्रिकेट में कितना दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, चैट जीपीटी (ChatGPT) ने महिला प्रीमियर लीग से पहले ही करार कर चुका है।
270 करोड़ का समझौता
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले गूगल के जेमिनी के साथ 270 करोड़ का स्पॉन्सरशिप करार किया है। यह करार उस समय हुआ, जब हाल में ही ChatGPT ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) को स्पॉन्सर किया था। Gemini ने आईपीएल के यह डील तीन साल के लिए समझौता किया है।
ChatGPT ने भी WPL के साथ किया समझौता
BCCI और Gemini का समझौता उस समय हुआ है, जब हाल में ही ChatGPT ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) को स्पॉन्सर किया था। ChatGPT ने WPL के साथ दो साल का करार किया है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये बताई गई थी। इससे साफ है कि AI आधारित ब्रांड्स भारतीय क्रिकेट में अपना पैर जमाना चाहते हैं।
आईपीएल 2026 कब से है?
रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चलने की घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने की थी। हालांकि अब तक ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। कई जानकार का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही आईपीएल की तारीख की घोषणा हो सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 17:34 IST