अपडेटेड 23 March 2025 at 12:07 IST

IPL की ओपनिंग सेरेमनी में अनुष्का शर्मा का डांस, जिस पर लट्टू हुए विराट कोहली, यहीं से प्यार चढ़ा था परवान, VIDEO वायरल

IPL 2025 का शनिवार, 22 मार्च को धमाकेदार आगाज हुआ। इस बीच सभी को IPL 2015 का वो पल याद आ गया जब अनुष्का शर्मा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाया था।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli Anushka Sharma | Image: X/VIRAL

Anushka-Virat: IPL 2025 का शनिवार, 22 मार्च को धमाकेदार आगाज हुआ। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन में हुई ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी। इस बीच सभी को IPL 2015 का वो पल याद आ गया जब अनुष्का शर्मा ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचाया था।  

यह टूर्नामेंट 2 महीने तक चलेगा। फाइनल मुकाबला 25 मई को होना है। इससे पहले अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो साल 2015 की आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का है।

जब IPL में अनुष्का ने मचाया था धमाल

आईपीएल हो और विराट कोहली पर फैंस की निगाहें न टिकी हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अनुष्का शर्मा भी अधिकतर मैच के दौरान पति विराट को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में होती हैं। इस दौरान कपल का कोई न कोई मोमेंट कैप्चर हो ही जाता है जो 'विरुष्का' के चाहनेवालों का दिन बना देता है। खैर, हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब आईपीएल के वक्त अनुष्का शर्मा ने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में परफॉर्मेंस देकर न सिर्फ स्टेज पर आग लगा दी थी बल्कि विराट कोहली का अटेंशन भी ग्रैब किया था। एक्ट्रेस ने अपनी ही फिल्म के गाने 'ठग ले' पर शानदार डांस किया था। अनुष्का की डांस परफॉर्मेंस के दौरान विराट के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल देखी गई थी। बता दें कि उस समय (2015 IPL) अनुष्का और विराट कोहली की डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी थीं।

विराट कोहली का रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने आईपीएल में भी शानदार आगाज किया और 59 रनों की नाबाद पारी खेलकर RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। किंग कोहली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे किए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में एक या दो टीम नहीं बल्कि 4 टीमों के खिलाफ 1000 रन से ज्यादा रन बनाए हैं। RCB के स्टार खिलाड़ी ने KKR से पहले पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी ये कारनामा किया था।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। दोनों ने 2 टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वॉर्नर ने कोलकाता और पंजाब के खिलाफ ये कारनामा किया है, वहीं रोहित ने KKR और DC के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाए हैं।

विराट-अनुष्का की लव स्टोरी

विराट और अनुष्का की लव स्टोरी साल 2013 में एक शैंपू ऐड के दौरान शुरू हुई थी। इसी दौरान पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर साल 2017 में इटली में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल कपल के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है। बेटी का नाम वामिका और बेटे का नाम अकाय है। 

यह भी पढ़ें: कोहली-साल्ट की जोड़ी... बोले तो तबाही, RCB vs KKR मैच में Virat Kohli ने बनाया करिश्माई रिकॉर्ड, टूटना नामुमकिन!

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 12:07 IST