अपडेटेड 18 May 2024 at 21:53 IST

कोहली के सिक्स पर ताली, अगली गेंद पर हुए आउट तो लटका मुंह, इशारों में अनुष्का ने क्या कहा?

विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ एक से बढ़कर एक शॉट खेलने शुरु किए। कोहली का ये शानदार सफर ज्यादा देर तक चल नही पाया और वे सैंटनर की गेंद का शिकार हुए।

Follow :  
×

Share


Virat Kohli and Anushka Sharma | Image: BCCI/ X

Virat Kohli Wicket, Anushka Sharma Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस। विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ एक से बढ़कर एक शॉट खेलने शुरु किए।

लेकिन कोहली का ये शानदार सफर ज्यादा देर तक चल नही पाया और नौवें ओवर में वे मिचेल सैंटनर की गेंदबाजी का शिकार हुए और हाफ सेंचुरी से चूक गए। कोहली के आउट पर स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

सैंटनर की गेंद पर आउट हुए कोहली 

विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 रनों का पारी खेली। आउट होने से एक गेंद पहले कोहली ने सैंटनर की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़ा था। जिसे देखकर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा अपनी खुशी रोक नही पाईं और स्टैंड्स में खड़े होकर ताली बजाने लगी। लेकिन तभी सैंटनर के ओवर की चौथी गेंद पर कोहली डेरिल मिशेल के हाथों कैच थमा बैठे। कोहली का ये शॉट एक तरह से छक्का था लेकिन डैरिल मे अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए न सिर्फ बाउंड्री के पास उनका सिक्स रोका बल्कि गेंद को हवा में उछाल दिया जब वे बैलेंस नही बना पा रहे थे। इसके बाद जब वे बैलेंस बनाने में कामयाब हो गए तो उन्होंने फिर से फील्ड में आकर कोहली का कैच पकड़ा।

डैरिल मिचेल द्वारा पकड़े गए इस कैच को देकर अनुष्का को विश्वास ही नही हुआ। उनको ऐसी आशा थी कि ये शॉट भी सिक्स होगा लेकिन किस्मत ने कोहली का साथ नही दिया और कोहली सैंटनर का शिकार बने। कोहली के आउट होने के बाद अनुष्का का चेहरा ही उतर गया। कोहली जब डग आउट की तरफ जा रहे थे तो अनुष्का उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रही थी। अनुष्का का ये रिक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैच शुरु हुआ लेकिन तीसरे ओवर के बाद से बारिश के कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- वामिका WPL और अकाय IPL? क्रिकेट की दुनिया में फ्यूचर बनाएंगे विराट कोहली के बच्चे? दिया मजेदार जवाब - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 21:53 IST