अपडेटेड 28 March 2025 at 16:40 IST

'नहीं चाहिए ऐसा कप्तान...' ऋषभ पंत पर आगबबूला हुआ एंकर, लाइव शो में तोड़ डाला टीवी, VIDEO ने मचाई सनसनी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को फेल होते देखकर एक एंकर का पारा हाई हुआ और उन्होंने गुस्से में टीवी तोड़ डाला।

Follow :  
×

Share


ऋषभ पंत पर आगबबूला हुआ एंकर | Image: X/Screengrabs

IPL 2025 LSG vs SRH: आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर इस सीजन में जीत का खाता खोला। मुकाबले से पहले ऐसी बातें चल रही थी कि SRH के बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होगा और इस मैच में भी वो 250 से ज्यादा रन बनाएंगे, लेकिन ऋषभ पंत की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरी और सनराइजर्स हैदराबाद को उसी की दवाई का स्वाद चखाकर बुरी तरह हरा दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, LSG के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला लगातार दूसरी बार खामोश रहा। आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। पंत ने हाई स्कोरिंग मैच में 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 15 रन बनाए। LSG बनाम SRH मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एंकर लाइव शो में टीवी तोड़ते हुए नजर आ रहा है।

ऋषभ पंत पर आगबबूला हुआ एंकर

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को फेल होते देखकर एक एंकर का पारा हाई हुआ और उन्होंने गुस्से में टीवी तोड़ डाला। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में भी पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। SRH के खिलाफ भी LSG के कप्तान को फ्लॉप होते देख एक एंकर को इतना गुस्सा आया कि उसे टीवी पर एक सामान फेंक दिया। लाइव शो में उन्होंने कांच की एक टेबल गिराने की कोशिश की। इस एंकर को पंत के ऊपर इतना गुस्सा करते देख शो में मौजूद बाकी एंकर्स हैरान हो गए और उन्हें समझ नहीं आया कि इसपर क्या रिएक्शन दें।

वीडियो में देख सकते हैं कि ये एंकर बोल रहा है- यहां पर आईपीएल चल रहा है। इस खिलाड़ी के पास मौका था, लेकिन मैंने पहले भी कहा है कि आप इसपर भरोसा नहीं कर सकते हैं। काहे का कप्तान है, ऐसे कप्तान गए...  (इतना कहने के बाद टीवी तोड़ डाला)। फिर कहा- हमें नहीं चाहिए ऐसा कप्तान, यार ऐसा आदमी कप्तान होगा तो कैसे चलेगा काम भाई। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ ने हैदराबाद को हराया

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 190 रन बनाए। इसके बाद सुपर जायंट्स की तरफ से मिचेल मार्श ने 52 रन और निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

इसे भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में घट जाएगा रोहित-कोहली का कद? इन 2 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत, जानें कितना पैसा मिलेगा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 16:40 IST