अपडेटेड 9 May 2024 at 17:11 IST
IPL 2024: लोकसभा चुनाव में 400 पार के दावों के बीच आईपीएल में क्यों ट्रेंड करने लगा 300 पार का नारा?
देश में इस वक्त चुनावी और क्रिकेट का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं तो दूसरी ओर IPL खेला जा रहा है।
IPL 2024: देश में इस वक्त चुनावी और क्रिकेट (Cricket) का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) की हलचल दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ IPL का क्रेज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 400 पार के दावों के बीच अब IPL में 300 पार का नारा ट्रेंड करने लगा है।
IPL का मौजूदा सीजन नॉकआउट चरण की ओर बढ़ रहा है। लिहाजा टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरण पर है। हर दिन फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। IPL का ये सीजन ऐतिहासिक रहा है। अब तक कई बड़े रिकॉर्ड टूट चुके हैं। इस बीच अब IPL में ठीक उसी तरह 300 पार का नारा लगने लगा है, जिस तरह लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा लग रहा है। 400 पार के नारे से तो सब वाकिफ हैं, लेकिन IPL में 300 पार का नारा क्यों ट्रेंड कर रहा है। इस सवाल का जवाब हम आपको बताते हैं।
SRH की तूफानी बैटिंग के बाद लग रहा नारा
दरअसल IPL 2024 में 300 पार का नारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तूफानी बैटिंग के बाद लग रहा है। SRH के बल्लेबाज, खासतौर पर ओपनर्स जिस कदर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर सोशल मीडिया पर IPL में 300 पार ट्रेंड करने लगा है।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा मचा रहे कोहराम
सनराइजर्स हैदराबाद इस IPL सीजन बैटिंग के साथ सबसे खतरनाक नजर आई है। हेड और अभिषेक की ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त कोहराम मचाया है और गेंदबाजों की वाट लगाई है। इसका एक ताजा उदाहरण बुधवार को SRH और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। कप्तान केएल राहुल समेत पूरी लखनऊ टीम के लिए ये मैच एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योंकि हेड और अभिषेक ने धांसू बल्लेबाजी करते हुए महज 9.4 ओवर में ही 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
SRH ने IPL 2024 में ऐसा धमाका किया है कि दुनिया हिलाकर रख दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इतनी घातक फॉर्म में हैं कि उन्होंने गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया है। ये दोनों बल्लेबाज विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं। अपनी घातक बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन हाइएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बना चुकी है। बता दें कि हैदराबाद ने RCB के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में 287 रन बनाए थे, जो इस सीजन का ही नहीं, बल्कि IPL इतिहास का अब तक का हाइएस्ट स्कोर है।
वहीं इस सीजन SRH ने पावरप्ले में हाइएस्ट स्कोर बनाने का भी कीर्तिमान रचा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: अभिषेक-हेड के गदर से सचिन तेंदुलकर दंग, कहा- अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो…
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 17:05 IST