अपडेटेड 13 December 2025 at 23:51 IST

'हर मौके को भुनाया, हर कसौटी पर खरे', IPL 2026 की नीलामी से पहले आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी में बस चंद ही दिन बचे हुए है। ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। नीलामी से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

Follow :  
×

Share


IPL 2026 की नीलामी से पहले आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की | Image: X/ANI

IPL 2026 Auction: आईपीएल का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। हालांकि, अभी इसमें टाइम है, क्योंकि उससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इस साल आईपीएल की नीलामी मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025 को अबू धाबी में होगी। इस साल ऑक्शन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ से लेकर वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, सरफराज खान, क्विंटन डिकॉक, कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल नीलामी से पहले यश धुल के बारे में जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया की यश धुल इस आईपीएल क्यों महत्वपूर्ण हैं।

यश धुल कौन हैं?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह यश धुल कौन हैं। यश धुल एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। यश धुल अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान भी रह चुके हैं। धुल दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। यश धुल के नेतृत्व में अंडर-19 भारतीय टीम एशिया कप में भी विजयी रही थी।

यश धुल के बारे में आकाश चोपड़ा ने क्या बोला?

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार आकाश चोपड़ा ने टाटा आईपीएल नीलामी में से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के बारे में बोलते हुए कहा, 'यश धुल का सफर काफी प्रेरणादायक है। उन्हें एक उभरते हुए युवा खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था, जो जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे। वह सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है, लेकिन वह लगातार रन बना रहे हैं। उन्हें जहां भी मौका मिलता है, वह उसका पूरा फायदा उठाते हैं। वह अंडर-19 विश्व कप विजेता हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं।"

यश धुल के आंकड़े क्या कहते हैं?

इस साल दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से खेलते धुल ने आठ मैचों में 87.00 के औसत और 167.31 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। डीपीएल टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में धुल ने 7 पारियों में 37.28 के औसत से 261 रन बनाए हैं, जिसमें 145.00 का स्ट्राइक रेट और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 है। इसके अलावा, दिल्ली के लिए इस सीजन में 5 रणजी ट्रॉफी मैचों में धुल ने 48.22 के औसत से 434 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 189 है।

आईपीएल नीलामी में 30 लाख रुपये बेस प्राइस

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आईपीएल 2026 में यश धुल ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपना नाम दर्ज कराया है। अब देखना है कि जब आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, तो यश धुल को कौन सी टीम कितने में खरीदती है या नहीं भी खरीदती है।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2026: कब, कहां और कैसे देखें IPL 2026 ऑक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 23:48 IST