अपडेटेड 16 April 2025 at 07:29 IST

PBKS vs KKR: जीती हुई बाजी हारने वाले को केकेआर कहते हैं... पंजाब किंग्स ने कैसे छीनी जबड़े से जीत? ये था टर्निंग पॉइंट

PBKS vs KKR Highlights: PBKS बनाम KKR मैच का सारा रोमांच अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पहले ओवर से शुरू हुआ। रहाणे आउट हुए और खेल बदल गया।

Follow :  
×

Share


जीती हुई बाजी कैसे हार गई KKR? | Image: iplt20.com

PBKS vs KKR: अगर आप मंगलवार को रात में ये सोचकर सो गए कि मैच बहुत बोरिंग है और कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से ये मुकाबला जीत लेगी, तो यकीन मानिए आपने एक बेहद रोचक मैच मिस कर दिया। जी हां, आईपीएल 2025 के 31वें मैच में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर जीती हुई बाजी हार गई और पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया।

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी। KKR ने दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे। वो जीत से 50 रन दूर थे और हाथ में थे 8 विकेट, इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे से एक बड़ी गलती हो गई और मैच कब पंजाब किंग्स के कंट्रोल में चला गया, कुछ पता ही नहीं चला।

जीती हुई बाजी कैसे हार गई KKR?

PBKS बनाम KKR मैच का सारा रोमांच अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के पहले ओवर से शुरू हुआ। 8वें ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे से चूक हो गई और गेंद उनके पैड पर लगी। चहल ने अपील की और अंपायर ने उंगली ऊपर कर दी। रहाणे अपने शॉट से इतने निराश थे कि उन्होंने DRS लेने के बारे में सोचा ही नहीं। जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, KKR फैंस को झटका लगा। पता लगा की रहाणे आउट नहीं थे, गेंद का इम्पैक्ट बाहर था।

चहल ने 4 विकेट लेकर पलटा मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साबित कर दिया कि क्यों वो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और KKR के जबड़े से जीत छीन ली। 12वें ओवर में चहल ने लगातार दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी। रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह स्टार स्पिनर की फिरकी में फंसे और वहां से मैच का रुख पूरी तरह से बदल गया।

अकेले पड़े आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हालात ऐसे हो गए कि सबकुछ सिर्फ एक बल्लेबाज पर निर्भर था। आंद्रे रसेल ने अकेले जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को जेंसन ने उनका काम-तमाम कर दिया। लो स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराकर इतिहास रच दिया। आईपीएल के इतिहास में कभी भी किसी टीम ने इतने कम रन को डिफेंड नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग थ्रिलर मुकाबले में कोलकाता को 16 रनों से हराया, युजवेंद्र चहल ने चटकाए 4 विकेट


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 07:28 IST