अपडेटेड 18 April 2023 at 21:14 IST
गजब! Aiden Markram की उड़ान, सूर्या परेशान, SRH कप्तान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
SRH के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी।
Aiden Markram Catch: मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा मैच में SRH के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने MI के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कैच लेकर पवेलियन की राह दिखाई। पिछले मैच में 43 रनों की अच्छी पारी खेलने के बाद सूर्या एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।
लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने का पूरा श्रेय एडन मार्करम को जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने सुपरमैन के अंदाज में हवा में छलांग लगाई और एक शानदार कैच लेकर सूर्या की पारी को खत्म किया। इससे पहले SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
उड़ता मार्करम, सूर्यकुमार दंग
12वें ओवर के दौरान मार्को जेनसन की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई शॉट खेला। ऐसा लगा कि उनका ये शॉट फील्डर के ऊपर से निकल जाएगा लेकिन इसी दौरान मार्करम ने चीते की रफ्तार में दौड़ लगाई और फिर उड़ान भर एक बेहतरीन कैच लपका। इससे पहले हैदराबाद के कप्तान ने ईशान किशन का भी अच्छा कैच लिया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मैच में एडेन मार्करम अपनी फील्डिंग से छाए हुए हैं और सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
MI vs SRH Playing XI: देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2023 at 21:14 IST