अपडेटेड 30 April 2025 at 16:35 IST
कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा ये तो देख लिया, लेकिन असली कहानी तो उसके बाद शुरू हुई; नया VIDEO आया सामने
Kuldeep Yadav-Rinku Singh: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा ये तो सभी ने देख लिया, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो अब देख लीजिए।
Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव KKR के धुरंधर बल्लेबाज रिंकू सिंह को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई जब आईपीएल में एक मैच के बाद हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ा था। हालांकि, इन दोनों घटना को एक साथ जोड़ना बेवकूफी होगी, क्योंकि दोनों बिल्कुल अलग-अलग मामले हैं।
कुलदीप ने रिंकू को क्यों मारा थप्पड़?
DC बनाम KKR मैच के बाद मैदान पर दो यूपी के लड़के कुलदीप यादव और रिंकू सिंह मस्ती कर रहे थे। इसी बीच दोनों में ऐसी कुछ बात हुई होगी, जिसपर कुलदीप यादव ने मजाक में ही रिंकू सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिया। भारतीय स्पिनर एक थप्पड़ मारकर नहीं रुके, उन्होंने तुरंत रिंकू को एक और चांटा मारा। दूसरी थप्पड़ खाने के बाद KKR के बल्लेबाज थोड़ा गंभीर हो गए। हालांकि, ये सब हंसी-मजाक का हिस्सा था। इस घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप यकीन कर लेंगे कि ये 'थप्पड़ कांड' महज एक मजाक था।
रिंकू-कुलदीप का नया वीडियो आया सामने
दिल्ली कैपिटल्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कुलदीप यादव और रिंकू सिंह एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सिर्फ प्यार।' वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों हाथ से LOVE का पोज देकर फोटो खिंचवा रहे हैं। फोटोशूट के दौरान भी कुलदीप-रिंकू जमकर मस्ती करते दिखे।
KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 204 रन लगाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन बना सकी और ये मुकाबला 14 रन से हार गई। प्लेऑफ के करीब आकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। अक्षर पटेल की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं। 6 में जीत मिली है, 4 में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए DC को बाकी बचे 4 मैचों में से कम से कम 2 मुकाबले जीतने होंगे।
इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: 38 साल के हुए हिटमैन, बेटे के जन्मदिन पर मां ने ऐसे लुटाया प्यार, पोस्ट ने जीता दिल
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 16:35 IST