अपडेटेड 13 April 2025 at 17:09 IST
चार दिन से बुखार में तड़प रहे थे, पिता को भी मैदान में आने का था अंधविश्वास; बेहद स्पेशल है अभिषेक शर्मा के IPL शतक की कहानी
Abhishek Sharma Century: पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने से पहले अभिषेक शर्मा 4 दिन से तेज बुखार से जूझ रहे थे। इस मैच को देखने के लिए उनके माता-पिता भी आए।
Abhishek Sharma Century: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नई सनसनी अभिषेक शर्मा का नाम इस वक्त हर किसी के जुबां पर चढ़ा हुआ है। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 141 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में अभिषेक के बल्ले से उनके करियर का पहला IPL शतक निकला।
अभिषेक के इस मैच को देखने के लिए पहली बार मैदान पर उनके माता-पिता आए थे। इस मुकाबले से पहले अभिषेक को काफी तेज बुखार था। वे बीते 4 दिन से तेज बुखार से जूझ रहे थे इसके बावजूद उन्होंने जब पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ा। मैच खत्म होने के बाद अभिषेक के पिता ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।
अभिषेक शर्मा ने किया अपने पिता के अंधविश्वास का दि एंड
अभिषेक शर्मा के शतक को देखकर उनके माता-पिता स्टैंड्स में खुशी से कूदते नजर आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने खुलासा किया कि वे अपने बेटे का मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं। मैं सोचता था कि अगर मैं मैदान पर रहूंगा तो अभिषेक अच्छा नहीं खेल पाएगा। यहां तक कि जब अभिषेक नो-बॉल पर आउट हो गया था तो 30 सेकंड के लिए मैं खुद को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था। इसके बाद अभिषेक ने अपने बल्ले से छक्कों की बरसात करनी शुरु कर दी। मैं उसकी पूरी पारी के दौरान खड़ा था।”
पहली बार बेटे की लाइव परफॉर्मेंस देखने मैदान पर पहुंचे अभिषेक शर्मा के माता-पिता
आपको बता दें कि इस मुकाबले से पहले इस सीजन में अभिषेक शर्मा का बल्ला काफी खामोश दिख रहा था। वो 5 मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना पाए थे। अपने गिरती फॉर्म को देखकर अभिषेक ने अपने घर फोन किया और माता-पिता को मैच देखने के लिए बुलाया। अभिषेक के पिता ने बताया कि पहले तो वो नहीं जाना चाहते थे, लेकिन अपने बेटे के समझाने और बार-बार कहने के बाद उन्होंने हैदराबाद आने का फैसला किया। इस धमाकेदार शतक के साथ ही अभिषेक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
बीते चार दिन से बुखार से तड़प रहे थे अभिषेक शर्मा
अब बात करें अभिषेक शर्मा की तबियत की तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले वो चार दिन से तेज बुखार से तड़प रहे थे। मैच के दौरान जब वे 20 ओवर फील्डिंग करके 141 रनों की पारी खेलकर वापस लौट रहे थे तो किसी को भी नहीं पता था कि अभिषेक की हालत इतनी खराब है।
अभिषेक ने खुद किया खुलासा
मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने खुद बताया कि, ‘मैं बीते चार दिन से बीमार था। मुझे बुखार था, लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे मेंटॉर हैं, जो लगातार फोन करके मेरा हौसला बढ़ाते रहे थे।’ अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी ने आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 17:09 IST