अपडेटेड 16 March 2024 at 20:13 IST

रोहित से मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने से खुश है ये वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान! दिया ये बयान

रोहित से मुंबई इंडियंस की कप्तानी जाने से खुश है ये वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान! दिया ये बयान

Follow :  
×

Share


रोहित शर्मा और आरोन फिंच | Image: IPL/ICC

Aaron Finch Comment on Rohit Sharma before IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने IPL के आगामी सीजन से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरोन फिंच का मानना है कि कप्तानी का बोझ न होने से रोहित शर्मा अब मनमौजी होकर बल्लेबाजी करेंगे, जिसका पांच बार के IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने पांच खिताब जीते, लेकिन अब उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है।

फिंच ने रोहित को लेकर क्या कहा? 

फिंच ने रोहित के अब सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेलने को लेकर कहा-

रोहित के लिए अब एकमात्र चुनौती मैदान पर उतरकर पारी का अच्छी तरह से आगाज करना है, जैसा कि वो भारत और मुंबई इंडियंस के लिए कई सालों से कर रहे हैं। जब आप टीम की कप्तानी कर रहे होते हो तो आप जहां भी जाते हो टीम के कप्तान होते हो। आप इसके बारे में बहुत ज्यादा सोच सकते हो, लेकिन अब आप स्वतंत्र होकर खेल सकते हो, जिसका उन्हें और मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा।

KKR पर भी फिंच का कमेंट

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम पिछले सीजन सातवें नंबर पर रही थी, लेकिन फिंच को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के जुड़ने से इस बार ये टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिंच स्टार्क के KKR में आने को लेकर कहा- 

मुझे लगता है कि इस बार KKR की टीम पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी। जब आपके पास मिचेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी हो तो किसी भी टीम के प्रदर्शन में सुधार होता है। वो टीम को शुरू में कुछ महत्वपूर्ण विकेट दिला सकते हैं और पावर प्ले में ये किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है। यही नहीं डेथ ओवरों में भी उसकी गेंदबाजी असाधारण है।

बता दें कि मुंबई इंडियंस समेत सभी IPL टीमों की प्री-टूर्नामेंट कैंप चल रहा है। खिलाड़ी जी-जान से तैयारी कर रहे हैं। IPL 2024 का आगाज 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 5 बार की विजेता और धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले से होगा। 

ये भी पढ़ें- WPL: 'उससे कुछ लेना-देना नहीं...', कोहली की टीम पर ये क्या बोल गईं RCB कप्तान मंधाना

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 20:13 IST