अपडेटेड 6 January 2026 at 23:41 IST

9.2 करोड़ वाले मुस्तफिजुर रहमान के खेलने पर BCCI ने लगाई रोक, तो KKR में उसकी जगह कौन गेंदबाज खेलेगा? आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

Mustafizur Rahman: कोलकता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान के जाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने KKR को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के घातक गेंदबाजों का नाम सुझाया है।

Follow :  
×

Share


कोलकता नाइट राइडर | Image: social media

Mustafizur Rahman: भारत में विरोध के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम से रिलीज कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदा था। 
कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर के जाने के बाद कई लोग यह कयास लगाने लगे कि KKR उनकी जगह किस तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकता है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और मैच कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों के घातक गेंदबाजों का नाम सुझाया है। लिस्ट में ज़िरल कोएट्ज़ी के अलावा, रिचर्ड ग्लीसन भी शामिल हैं।

नाथन स्मिथ पहला विकल्प

कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर के जाने के बाद कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले नाथन स्मिथ का नाम KKR के लिए सुझाया है। नाथन स्मिथ न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने सबसे अधिक डेथ गेंदबाजी के लिया जाना जाता है।

सन एबट दूसरे नंबर पर

आकाश चोपड़ा ने नाथन स्मिथ के बाद दूसरा विकल्प सन एबट का रखा। सन एबट ऑस्ट्रेलिया एक एक तेज गेंदबाज है। वह 2023 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और अपनी घातक बाउंसर से फिलिप ह्यूज की मौत के बाद से क्रिकेट जाने जाते हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

ज़िरल कोएट्ज़ी और राइली मेरेडिथ

एक्स पर पोस्ट अपने वीडियो में आकाश ने दक्षिण अफ्रीका के एक तेज गेंदबाज ज़िरल कोएट्ज़ी को भी अपनी लिस्ट में रखा है। कोएट्ज़ी शानदार गेंदगबजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, चौथे नंबर पर आकाश ने राइली मेरेडिथ को रखा है। राइली मेरेडिथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं।

रिचर्ड ग्लीसन

आकाश चोपड़ा ने अपनी लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को भी रखा है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के अलावा, चेन्नई के लिए भी खेले हैं। रिचर्ड ग्लीसन डेथ गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Mustafizur Rahman: 'हम सभी का स्वागत करते हैं लेकिन अगर बांग्लादेश...', यूनुस सरकार के फैसले पर हरभजन सिंह की आई प्रतिक्रिया

 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 22:02 IST