अपडेटेड 5 May 2024 at 17:51 IST
'उन सवालों का जवाब दे दीजिए फिर...', डोप टेस्ट को लेकर निलंबन के बाद NADA को बजरंग पूनिया का जवाब
ओलंपिक मेडल विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने NADA की ओर से उन्हें सस्पेंड किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। बजरंग ने NADA को सीधा जवाब दिया है।
NADA Suspension on Bajrang Punia: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भारतीय दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) पर बड़ी मुसीबत आई है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) से ठीक पहले बजरंग (Bajrang) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की ओर से बजरंग को डोप टेस्ट न करवाने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
NADA ने रविवार को ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया। NADA का कहना है कि बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट (Dope Test) के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसको देखते हुए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है, हालांकि इस मामले में बजरंग भी चुप नहीं बैठ रहे हैं। उन्होंने NADA के इस एक्शन के तुरंत बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है और साफ कहा है कि उन्होंने कभी भी डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से मना नहीं किया।
'टेस्ट के लिए दी गई थी एक्सपायरी किट'
बजरंग पूनिया ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर NADA के एक एक्शन को लेकर अपनी सफाई दी। बजरंग ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा-
मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है, उसके लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वो मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।
बजरंग ने NADA को दिए जवाब में दो टूक कहा है कि उन्होंने कभी भी सैंपल देने से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्हें टेस्ट के लिए जो किट दी गई, वो एक्सपायरी थी।
सेलेक्शन ट्रायल्स से बिना सैंपल दिए चले गए बजरंग
दरअसल 10 मार्च को आगामी पेरिस ओलंपिक में शामिल होने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स टूर्नामेंट के लिए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन ऐसी खबरें थी कि बजरंग ने सैंपल नहीं दिया। सोनीपत में आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में बजरंग अपना मुकाबला हारने के बाद सैंपल दिए बिना ही चले गए थे। NADA को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को बताना था कि एक एथलीट ने अपना सैंपल क्यों नहीं दिया। 23 अप्रैल को NADA ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा, लेकिन बजरंग ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया और अब NADA ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरंग को सस्पेंड कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि WFI ने NADA की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। WFI के अध्यक्ष संजय सिंह के बयान का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि NADA ने बजरंग पर इस एक्शन की जानकारी WFI को नहीं दी और इसको लेकर अब WFI NADA से बातचीत करने वाला है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 17:45 IST