अपडेटेड 16 March 2024 at 22:38 IST
गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर, छिछोरों वाली हरकत; गर्ल्स होस्टल में जाते पकड़ा गया तो हुआ...
भारत के एक गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले अचिंत शिउली गर्ल्स होस्टल में जाते पकड़े गए हैं।
Indian weightlifter Achinta Sheuli caught going to women's hostel at Night: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय वेटलिफ्टर अचिंत शिउली को NIS पटियाला में रात में महिला होस्टल में प्रवेश करते पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए लगाए गए कैंप से बाहर कर दिया गया है।
ये घटना गुरुवार रात की है। मेंस 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 साल के अचिंत को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया।
भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के एक अधिकारी ने कहा-
इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अचिंत को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और NIS पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई। इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से SAI ने जांच पैनल का गठन नहीं किया।
स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने क्या कहा?
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के एक सूत्र ने कहा-
वीडियो NIS पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार और दिल्ली में SAI मुख्यालय को भेज दिया गया है। भारोत्तोलन महासंघ को अचिंत को शिविर से हटाने के लिए कहा गया है। बता दें कि अचिंत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। दरअसल पटियाला में लड़के और लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल है। इस समय महिला मुक्केबाज, एथलीट और पहलवान NIS पटियाला में है।
भारोत्तोलन महासंघ ने इससे पहले राष्ट्रमंडल और युवा ओलंपिक चैम्पियन जेरेमी लालरिनुगा को भी अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय शिविर से हटाया था। इसके साथ ही अचिंत की ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी खत्म हो गई क्योंकि वह इस महीने थाईलैंड के फुकेट में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप नहीं खेल सकेंगे जो पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अनिवार्य था। वो फिलहाल ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौड़ में 27वें स्थान पर हैं और उपमहाद्वीपीय कोटे के जरिए पेरिस ओलंपिक जा सकते थे। अभी तक तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (49 किलो ) और राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी पेरिस ओलंपिक की दौड़ में है। दोनों फुकेट में टूर्नामेंट खेलेंगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 22:38 IST