अपडेटेड 18 May 2024 at 22:38 IST
थाईलैंड ओपन जीतने से एक कदम दूर सात्विक-चिराग की स्टार भारतीय जोड़ी
बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। सात्विक और चिराग थाईलैंड ओपन खिताब जीतने से एक कदम दूर हैं।
Thailand Open 2024: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ये भारतीय जोड़ी अब थाईलैंड ओपन जीतने से पहले महज एक कदम दूर है।
वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking) में तीसरे स्थान पर काबिज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय मेंस डबल्स जोड़ी ने शनिवार को चीनी ताइपे के लू मिंग-चे और तांग काई-वेई की जोड़ी पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री ले ली।
एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक और चिराग को सुपर 500 स्तर के इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को जीतने में महज 35 मिनट का समय लगा। उन्होंने 21-11 21-12 से आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के सामने खिताबी मुकाबले में चेन बो यांग और लियू यी की जोड़ी की चुनौती होगी। चीन की इस जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के किम गी जंग और किम सा रंग की जोड़ी को 21-19 21-18 से हराया।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 22:38 IST