अपडेटेड 6 July 2024 at 21:06 IST
युवाओं को तैयार करने के लिए सेना से रिटायर हुए भारतीय निशानेबाज जीतू राय
एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए सेना से रिटायरमेंट ले ली है।
Indian Shooter: एशियन गेम्स (Asian Games) के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय निशानेबाज जीतू राय (Jitu Rai) ने युवा निशानेबाजों को तैयार करने के लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति ले ली। नेपाल में जन्मे 36 वर्ष के खेल रत्न और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त राय इंचियोन एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे। इसके बाद उन्हें सेना में मानद कप्तान बनाया गया।
लखनऊ में गोरखा रेजिमेंट के साथ करीब साढे 17 साल बिता चुके राय ने सोशल मीडिया पर रिटायर होने की घोषणा की। उन्होंने फेसबुक पर लिखा-
मैं मानद कप्तान जीतू राय, एसएम, वीएसएम, ओलंपियन निशानेबाज, पद्मश्री प्राप्त, ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त। मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारतीय सेना के साथ मेरा 17 साल छह महीने का साथ एक जुलाई 2024 को खत्म हो गया। सेना ने मुझे उससे ज्यादा दिया जिसका मैं हकदार था। मैं अपने सीनियर अधिकारियों, कोचों, साथियों और जूनियर को धन्यवाद देना चाहता हूं।
रियो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में आखिरी स्थान पर रहे राय ने कहा कि वो अगले साल अपनी अकादमी खोलना चाहते हैं। उन्होंने बागडोगरा से पीटीआई से बातचीत में कहा-
मैंने कोचिंग में नई पारी की शुरूआत करने के लिए सेना से सेवानिवृति ली है। मैं अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना चाहता हूं।
बता दें कि कुछ ही दिनों में 2024 पेरिस ओलंपिक का भी आगाज होने वाला है, जिसके लिए भारतीय निशानेबाजों की तैयारियां तेज हैं।
ये भी पढ़ें- जब बेटे अनंत के संगीत में रोहित-हार्दिक से गले लग रोने लगीं नीता अंबानी, इमोशनल कर देगा VIDEO
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 6 July 2024 at 21:06 IST