अपडेटेड 16 March 2024 at 19:52 IST

भारतीय पैदल चाल एथलीट राम बाबू ने पेरिस ओलंपिक का क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया

एशियन गेम्स 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय स्टार पैदल चाल खिलाड़ी राम बाबू ने आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक का क्वालीफिकेशन मानक पार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय पैदल चाल खिलाड़ी राम बाबू | Image: X

Indian Race Walker Ram Babu achieved qualification Standard for Paris Olympics: भारत के स्टार पैदल चाल खिलाड़ी राम बाबू ने आगामी ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफिकेशन मानक हासिल कर लिया है। 

भारत के राम बाबू ने शनिवार को स्लोवाकिया में डुडिंस्का 50 मीट में 1:20:00 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुष 20 किमी रेस क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया। हांगझोउ एशियन गेम्स में 35 किमी पैदल चाल रेस के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बाबू ने इस ‘रेस वॉकिंग टूर’ के गोल्ड स्तर के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। ये पहली बार है जब कोई भारतीय एथलीट इस प्रतियोगिता में पोडियम पर पहुंचा हो। बता दें कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ मानक 1:20:10 सेकेंड है।

कौन रहा सबसे आगे?

पेरू के सीजर रोड्रिग्ज 1:19:41 सेकेंड के समय से पहले, जबकि इक्वाडोर के ब्रायन पिंटाडो 1:19:44 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रहे, जबकि 24 साल के राम बाबू तीसरे नंबर पर रहे और क्वालीफिकेशन मानक पार किया। वो ऐसा करने वाले देश के सातवें पुरुष पैदल चाल एथलीट हैं। इससे पहले ये कारनामा अक्षदीप सिंह, सूरज पंवार, सर्विन सेबेस्टियन, अर्शप्रीत सिंह, प्रमजीत बिष्ट और विकास सिंह ने किया है। 

वहीं महिलाओं में प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र पैदल चाल एथलीट हैं। प्रियंका ने पिछले साल झारखंड में ओलंपिक क्वालीफिकेशन मानक हासिल किया था। बता दें कि एक देश ओलंपिक की व्यक्तिगत ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में केवल तीन एथलीट भेज सकता है, जिससे अब ये भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) पर तय करेगा कि वो इन सात पैदल चाल खिलाड़ियों में से किसे पेरिस ओलंपिक के लिए भेजता है। पिछले दिनों मुख्य एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा था कि जून में इस पर फैसला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- WPL: 'उससे कुछ लेना-देना नहीं...', कोहली की टीम पर ये क्या बोल गईं RCB कप्तान मंधाना

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 19:52 IST