अपडेटेड 12 March 2024 at 22:07 IST
पैरा वर्ल्ड कप में चमके भारतीय निशानेबाज, पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल
भारतीय निशानेबाजों ने 2024 पैरा वर्ल्ड कप में जलवा दिखाया है।
Indian pistol shooters win team gold medal in para world Cup: देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे पैरा वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों ने जलवा दिखाया है। भारत ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप के चौथे दिन मंगलवार को मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड (एसएच1) टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। मौजूदा वर्ल्ड कप में ये भारत का दूसरा गोल्ड है।
रुद्रांश खंडेलवाल (364), आकाश (346) और संदीप कुमार (340) की भारतीय टीम 1050 के कुल स्कोर के साथ दक्षिण कोरिया (1037) से आगे रही, जबकि चीन (1019) तीसरे स्थान पर रहा।
इसी श्रेणी के व्यक्तिगत वर्ग में, रुद्रांश को कोरिया के किम जुंगनाम के साथ बराबरी पर रहने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कोरिया के निशानेबाज ने अधिक ‘इनर 10’ (बुल्सआई के निकटतम) के आधार पर जीत हासिल की। रुद्रांश के लिए जीत बहुत खास है, क्योंकि उन्होंने इस श्रेणी में विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मंगलवार को दो मेडल जीत कर अपने कुल पदकों की संख्या चार (एक स्वर्ण, तीन रजत) कर ली। उन्होंने सोमवार को मिश्रित 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) वर्ग में रजत पदक जीता था।
रुद्रांश, निहाल सिंह और तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सिंहराज ने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) टीम में रजत भी जीता था।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक के बाद मुशीर ने बोली दिल की बात, कहा- ‘सचिन सर को बड़े स्क्रीन पर देखना…’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 22:07 IST