अपडेटेड 4 February 2024 at 22:53 IST

2036 Olympic की मेजबानी पर भारत गंभीर, IOA चीफ पीटी ऊषा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय ओलंपिक संघ यानि IOA की चीफ पीटी ऊषा ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि इस मामले में सक्रिय रूप से बातचीत चल रही है।

Follow :  
×

Share


2036 ओलंपिक की मेजबानी पर बोलीं भारतीय ओलंपिक संघ की चीफ पीटी ऊषा | Image: AP/PTI

Indian Olympic Association President PT Usha on 2036 Olympic: भारत का खेलों में लगातार बढ़ता कद उसे दुनिया में अलग पहचान दिला रहा है। अब तो भारत ओलंपिक में गोल्ड मेडल का भी मजबूत दावेदार बन गया है। ऐसे में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर भी काफी गंभीर नजर आ रहा है। 

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने रविवार को एक बयान में कहा कि वो 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की दावेदारी के संबंध में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के ‘फ्यूचर होस्ट कमीशन’ (भविष्य मेजबान आयोग) के साथ बातचीत कर रहा है।

बता दे किं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अक्टूबर को मुंबई में IOC सत्र के दौरान 2036 खेलों की मेजबानी करने की इच्छा जताई थी और कहा था कि भारत इसके लिए बोली लगाएगा, लेकिन ये पहली बार है जब IOA ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि उसने IOC के भविष्य मेजबान आयोग के साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है।

खेलों की मेजबानी और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए धनराशि सरकार से ही मिलेगी, लेकिन IOA को ही आधिकारिक तौर पर ओलंपिक की मेजबानी के लिए देश की दिलचस्पी व्यक्त करनी होगी और IOC के साथ बातचीत करनी होगी।

IOA चीफ पीटी उषा ने क्या कहा? 

IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने एक बयान में कहा- 

भारतीय ओलंपिक संघ प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार भारत में 2030 युवा ओलंपिक और 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में IOC के भविष्य मेजबान आयोग के साथ सक्रिय बातचीत कर रहा है।

बता दें कि उनका ये बयान किसी अन्य मामले में जारी किया गया था। ऊषा ने IOA मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के मामले पर ये बयान जारी किया था। 

ये भी पढ़ें- टारगेट चेज से पहले कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टीम से क्या कहा? एंडरसन ने बता दी अंदर की बात
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 22:53 IST