अपडेटेड 6 November 2024 at 20:11 IST

IOA ने किया 38वें नेशनल गेम्स की तारीखों का ऐलान, डेट और वेन्यू; सब कुछ जानिए

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। भारतीय ओलंपिक संघ ने तारीखों पर मुहर लगाते हुए CM धामी को पत्र लिखा है।

Follow :  
×

Share


38वें नेशनल गेम्स की तारीखों का ऐलान | Image: AFI

38th National Games: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे एक पत्र में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की इन तिथियों पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

संघ की ओर से आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न समितियों के गठन की सूचना भी दी गई है। 

पिछले माह अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात कर राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित किए जाने का अनुरोध किया था और उन्होंने तभी आयोजन की प्रस्तावित तारीखों को सहर्ष अपनी स्वीकृति दे दी थी। अब राष्ट्रीय खेलों की तिथि का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।

आयोजन को सफल बनाने के लिए पांच विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है और इस आयोजन को यादगार बनाने में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे राज्यों में पिछले राष्ट्रीय खेलों के अनुभवों के आधार पर उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभी तक हुए राष्ट्रीय खेलों से बेहतर हो। ’’

ये भी पढ़ें- 42 साल की उम्र में IPL डेब्यू करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? मेगा ऑक्शन का बेस प्राइज उड़ा देगा होश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 20:11 IST