अपडेटेड 6 March 2025 at 21:41 IST

भारत के करिश्माई फुटबॉलर सुनील छेत्री किया संन्यास वापसी का ऐलान, एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में मचाएंगे धमाल

Sunil Kshetri: भारतीय दिग्गज और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर में से एक सुनील छेत्री ने संन्यास वापसी का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


India's charismatic footballer Sunil Chhetri announced his return from retiremen | Image: AIFF

Sunil Kshetri: भारतीय दिग्गज और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर में से एक सुनील छेत्री ने संन्यास वापसी का ऐलान किया है। छेत्री ने खुद को फिर से भारत के लिए खेलने लिए उपलब्धता जताई है। वह संभवत: एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में हिस्सा लेंगे। 

देश में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एआईएफएफ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, ‘‘सुनील छेत्री वापस आ गए हैं। कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा।’’

छेत्री ने यह कदम अपने शानदार करियर के बाद संन्यास की घोषणा के एक साल से भी कम समय के भीतर उठाया है। उनके संन्यास से राष्ट्रीय टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है जिसे अभी भरा जाना बाकी है।

शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष टीम के दो मैचों की मेजबानी करेगा जो इस महीने फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो (अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तय समय) के दौरान खेले जाएंगे।

(इनपुट पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: सानिया मिर्जा कैसे बनीं इतना बड़ी टेनिस स्टार, कौन था रोल मॉडल?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 21:26 IST