अपडेटेड 27 May 2024 at 19:58 IST

उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैचों के लिए भारत की 23 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम का ऐलान

उज्बेकिस्तान के खिलाफ 31 मई और 4 जून को ताशकंद में खेले जाने वाले दो इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

Follow :  
×

Share


भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैचों के लिए 23 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम घोषित की | Image: AIFF

Indian Women's Football Team: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ 31 मई और 4 जून को ताशकंद में खेले जाने वाले दो इंटरनेशनल फ्रेंडली मैचों के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय सीनियर महिला टीम का ऐलान कर दिया है। 

टीम की 30 संभावित खिलाड़ियों ने हैदराबाद में श्रीनिधि डेक्कन एफसी के घरेलू मैदान पर दो हफ्तों तक प्रशिक्षण लिया, जिसके बाद मुख्य कोच एल चाओबा देवी ने 23 सदस्यीय टीम का चयन किया। भारतीय दल बुधवार को ताशकंद रवाना होगा।

बता दें कि भारत ने इस साल की शुरुआत में चार देशों के तर्किश वुमेंस कप में हिस्सा लिया था। टीम इसमें कोसोवो के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। इस टूर्नामेंट में एस्टोनिया और हांगकांग भी टीमें भी शामिल थीं। 

भारतीय महिला फुटबॉल टीम

गोलकीपर: श्रेया हुडा, मैबाम लिनथोइनगांबी देवी, एम मोनालिसा देवी।

डिफेंडर: एल आशालता देवी, संजू, हेमम शिल्की देवी, जूली किशन, अस्तम ओरांव, अरुणा बैग, सोरोखैबम रंजना चानू, वांगखेम लिन्थोइंगंबी देवी।

मिडफील्डर: कार्तिका अंगमुथु, कविया, नाओरेम प्रियंगका देवी, नेहा, संध्या रंगनाथन, संगीता बासफोर, सौम्या गुगुलोथ, अंजू तमांग।

फॉरवर्ड: काजोल डिसूजा, करिश्मा शिरवोइकर, प्यारी खाखा, सेर्टो लिंडा कॉम।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में खिलाड़ियों का टोटा, कोचों को खिलाने की क्यों आई नौबत?
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 19:58 IST