अपडेटेड 19 August 2024 at 22:19 IST
फ्रांस के महान फुटबॉलर थिएरी हेनरी ने ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने के बाद कोच का पद छोड़ा
2024 पेरिस ओलंपिक में फ्रांस की ओलंपिक टीम को सिल्वर मेडल दिलाने के बाद महान फुटबॉलर थिएरी हेनरी ने कोच का पद छोड़ दिया है।
Football News: पेरिस ओलंपिक में फ्रांस की ओलंपिक टीम को सिल्वर मेडल दिलाने के बाद महान फुटबॉलर थिएरी हेनरी ने सोमवार को कोच का पद छोड़ दिया। फ्रांसीसी फुटबॉल महासंघ ने उनके पद छोड़ने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।
हेनरी का अनुबंध अगले सत्र तक था और उन्हें अगले महीने 2025 यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग के लिए फ्रांस की अंडर-21 टीम की कोचिंग फिर से शुरू करनी थी। हेनरी को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए महासंघ के अध्यक्ष फिलिप डायलो ने उनके ‘पेशेवरपन, कड़ी मेहनत और राष्ट्रीय नीली जर्सी के प्रति प्रेम’ की प्रशंसा की।
हेनरी को एक साल पहले पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए पद पर रखा गया था। इस पूर्व फुटबॉलर ने सोमवार को एक बयान में कहा-
ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए रजत पदक हासिल करना मेरे जीवन के सबसे बड़े गौरव में से एक रहेगा।
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच में फ्रांस को स्पेन के हाथों 3-5 से हार का सामना करना पड़ा था और इस तरह मेजबान फ्रांस का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया था। महिला फुटबॉल का गोल्ड अमेरिका के नाम रहा था। अमेरिका ने फाइनल में ब्राजील को 1-0 से हराया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 22:19 IST