अपडेटेड 24 March 2025 at 19:37 IST
गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति पर किया हमला, महिला थाना में कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा की जमकर पिटाई, VIDEO
वीडियो में स्वीटी थाने में मौजूद लोगों के सामने दीपक हुड्डा को पीटती और उनका गला दबाती नजर आ रही हैं।
Haryana News: हिसार की भारतीय बॉक्सर और विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा की महिला थाने में पिटाई कर दी थी। घटना 15 मार्च की बताई जा रही है, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है। वीडियो में स्वीटी थाने में मौजूद लोगों के सामने दीपक हुड्डा को पीटती और उनका गला दबाती नजर आ रही हैं।
बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा का विवाद बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। उनके बीच धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा है।
अब सामने आया मारपीट का VIDEO
जानकारी के अनुसार इसी मामले में बातचीत के लिए पुलिस ने 15 मार्च को दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया था। बातचीत धीरे-धीरे बहस में बदल गई, जिसके बाद बॉक्सर स्वीटी बूरा आक्रामक हो गईं और उन्होंने अपने पति पर हमला कर दिया।
सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से गुस्से में स्वीटी बूरा अपनी कुर्सी से उठीं और पति दीपक हुड्डा पर हमला कर देती हैं। वो उनका गला दबाने लगती हैं। इसके बाद वहां मौजूद लोग बीच-बचाव करते हैं और दीपक को स्वीटी से छुड़वाते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दीपक ने कराई स्वीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज
बताया जा रहा है कि इस घटना में दीपक को चोटें भी आई, जिसके बाद वो हिसार के सिविल अस्पताल गए। मारपीट की इस घटना को लेकर दीपक ने इसकी शिकायत सदर थाने में दी है। शिकायत में स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह और मामा सत्यवान का नाम भी शामिल किया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
स्वीटी ने लगाए दहेज और मारपीट के आरोप
इस बीच स्वीटी बूरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर मारपीट और दहेज के आरोप लगाए हैं। स्वीटी ने कहा कि दीपक ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वो खाते-पीते टाइम मारपीट करता था। बॉक्सर के मुताबिक एक दिन उसने मेरा गला तक दबाने की कोशिश। स्वीटी ने कहा है कि वो प्रताड़ना से इतनी परेशान हो गई थी कि आत्महत्या करने का प्रयास भी कर चुकी थीं। वो दीपक से तलाक की मांग कर रही हैं और उनका कहना है कि उन्हें इसके अलावा कोई पैसा नहीं चाहिए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 19:05 IST