अपडेटेड 15 April 2024 at 20:24 IST

पेरिस ओलंपिक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने क्यों कहा? ‘हमारे पास प्लान ‘बी’ और ‘सी’ भी है’

आगामी पेरिस ओलंपिक खेलों में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है। मेजबान देश फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Follow :  
×

Share


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर दिया बड़ा अपडेट | Image: X/AP

Paris Olympics 2024: खेलों के लिहाज से ये साल बहुत अहम है। क्रिकेट के मेगा इवेंट तो ही रहे हैं, लेकिन इस साल जून में दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) का आयोजन होने वाला है। फ्रांस (France) की राजधानी पेरिस (Paris) में होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympic Games) को लेकर दुनियाभर के एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं।

सभी खिलाड़ी और एथलीट अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच पेरिस ओलंपिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खुद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक खेलों को लेकर ये अपडेट दिया है। इसके मुताबिक सीन नदी के बजाय ओलंपिक उद्घाटन समारोह स्टेडियम में हो सकता है। 

क्यों बदलेगा ओपनिंग सेरेमनी का वेन्यू?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने सोमवार को एक बयान में कहा कि योजना के अनुसार सीन नदी पर होने वाले पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय स्टेडियम ‘स्टेड डि फ्रांस’ में कराया जा सकता है। दरअसल पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक से पहले फ्रांस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं, क्योंकि इस दौरान लाखों दर्शकों के देश में पहुंचने की उम्मीद है। 

एथलीटों के लिए परेड का आयोजन

ओपनिंग सेरेमनी में करीब 10,500 खिलाड़ियों को नावों में बिठाकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर (3.7 मील) दूर तक परेड कराई जाएगी और दर्शक किनारे से बैठकर उन्हें देखेंगे, लेकिन 26 जुलाई को होने वाले इस समारोह के लिए सुरक्षा के कई स्तरों की जरूरत होगी और अगर ऐसा होता है तो स्टेडियम के बाहर होने वाला ये पहला ओलंपिक उद्धाटन समारोह होगा।

फ्रांस की मीडिया ‘बीएफएम-टीवी’ और ‘आरएमसी‘ से बात करते हुए मैक्रों ने कहा-

अगर हमें लगता है कि जोखिम होगा जो हमारे सुरक्षा विश्लेषकों के आकलन पर निर्भर करेगा तो हमारे पास प्लान ‘बी’ और ‘सी’ भी है।

सुरक्षा जोखिम को कम करने के लिए मैक्रों ने कहा कि आयोजक सीन नदी पर परेड के कार्यक्रम को छोटा करने का फैसला कर सकते हैं और यहां तक कि समारोह को नेशनल स्टेडियम ‘स्टेड डि फ्रांस’ में कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने की औछी हरकत, एक दो नहीं लगे दर्जनों आरोप; पुलिस ने हिरासत में लिया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 20:24 IST