अपडेटेड 15 April 2024 at 23:43 IST
SRH vs RCB के बीच IPL मैच में बने एक से बढ़कर एक 4 बड़े रिकॉर्ड, तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने
IPL 2024 सीजन ऐतिहासिक और रिकॉर्डतोड़ साबित हो रहा है। RCB और SRH के बीच हुए मुकाबले में टूर्नामेंट के 4 ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जो शायद अब टूटने मुश्किल हैं।
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया IPL 2024 का 30वां मैच इतिहास के पन्नों में शुमार हो गया है। सोमवार, 15 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक IPL मैच में बल्लेबाजों ने धमाका किया, जबकि गेंदबाजों की वाट लग गई।
दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। साउथ की इन दो IPL टीमों के बीच हुए ईस हाई स्कोरिंग मैच में एक से बढ़कर एक 4 बड़े रिकॉर्ड बने, जिसे शायद अब तोड़ने में पसीने छूट जाएंगे। आइए आपको भी इन शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
IPL का सबसे बड़ा टोटल
SRH vs RCB के बीच खेले गए इस IPL मैच में टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना है। सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया। बड़ी बात ये है कि SRH ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। SRH ने IPL 2024 में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन का स्कोर बनाया था और RCB का 263 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
बता दें कि आज के इस मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगने का शानदार रिकॉर्ड भी बना। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड, क्लासेन, मारक्रम और समद की पावर हिटिंग की बदौलत कुल 22 छक्के लगाए, जो एक रिकॉर्ड है।
एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन
इसके SRH और RCB के इस मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बना। दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर मैच में कुल 549 रन बने, जो IPL का रिकॉर्ड है। IPL ही नहीं, बल्कि किसी भी T20 मैच में इतने रन नहीं बने हैं। SRH ने जहां 287 रन बनाए तो वहीं RCB ने 262 का स्कोर बनाया।
एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर खैर ली। दोनों तरफ से आतिशबाजी हुई, जिसके चलते मैच में 38 छक्के लगे, जो एक रिकॉर्ड है। SRH ने 22, जबकि RCB ने 16 छक्के जड़े। SRH की तरफ से ट्रैविस हेड ने सर्वाधिक 8, वहीं RCB की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 7 छक्के जड़े।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 23:43 IST