अपडेटेड 9 June 2024 at 23:15 IST

एफसी गोवा ने भारतीय डिफेंडर आकाश सांगवान के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट

इंडियन सुपर लीग के आगामी सीजन के लिए एफसी गोवा ने 28 वर्षीय भारतीय डिफेंडर आकाश सांगवान के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है।

Follow :  
×

Share


एफसी गोवा ने आकाश सांगवान के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट | Image: X@PunjabFC

Indian Super League: एफसी गोवा ने आगामी इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल सत्र के लिए भारतीय डिफेंडर आकाश सांगवान को अपने साथ जोड़ा है। क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की। क्लब ने उनके अनुबंध की सही अवधि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कई साल का करार होगा।

हरियाणा के 28 वर्षीय लेफ्ट बैक सांगवान ने 2017 में क्लब के साथ अपने सीनियर पेशेवर पदार्पण से पहले मिनर्वा पंजाब के साथ अपनी फुटबॉल यात्रा शुरू की। उन्होंने 2017-18 सत्र में टीम को आईलीग खिताब जीतने में मदद की।

वो 2022 में दो बार के पूर्व आईएसएल चैंपियन चेन्नईयिन एफसी में शामिल होने से पहले चर्चिल ब्रदर्स और राउंडग्लास पंजाब के लिए खेल चुके हैं। सांगवान ने अब तक 114 पेशेवर मुकाबले खेले हैं और उनके नाम तीन गोल हैं जिनमें से दो पिछले सत्र में सीएफसी के लिए खेलते हुए किए।

क्लब से अनुबंध पर उन्होंने कहा- 

मैं एफसी गोवा के साथ इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। क्लब की महत्वाकांक्षाएं और खेल शैली मेरे से मेल खाती हैं और मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें कि 2024-25 ISL सीजन का आयोजन इस साल सितंबर से अगले साल अप्रैल तक होगा। 

ये भी पढ़ें- IND बनाम PAK T20 WC मैच से आई बड़ी खबर, इमरान खान का मैसेज लेकर नासाउ काउंटी के ऊपर से गुजरा प्लेन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 June 2024 at 23:15 IST