अपडेटेड 28 October 2024 at 21:58 IST

बागी कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने IOA की विशेष आम बैठक स्थगित की, क्यां करेंगी पीटी उषा?

भारतीय ओलंपिक संघ के बागी कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने 10 नवंबर को बुलाई गई विशेष आम बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


भारतीय ओलंपिक संघ में बवाल जारी | Image: ANI

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के बागी कार्यकारी परिषद (EC) के सदस्यों ने ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ का हवाला देते हुए 10 नवंबर को बुलाई गई विशेष आम बैठक (SGM) को स्थगित करने का फैसला किया है।

कुछ ही दिन पहले विवादों में घिरी अध्यक्ष पीटी उषा के निर्देश पर इस बैठक को स्थगित करने का अलग से नोटिस जारी किया गया था। 

ये बैठक पहले 25 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन उससे दो दिन पहले उषा और 12 बागी कार्यकारी परिषद सदस्यों ने बैठक को स्थगित करने के लिए अलग-अलग सर्कुलर जारी किए थे। आलोचनाओं से घिरी पीटी उषा के निर्देश के बाद IOA के निदेशक जॉर्ज मैथ्यू ने कार्यकारी परिषद और अन्य हितधारकों को बैठक स्थगित करने के बारे में सूचित किया था।

इसके कुछ ही घंटों बाद संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने राज्य ओलंपिक संघों और एथलीट आयोग के सदस्यों को एक आधिकारिक संदेश भेजा कि एसजीएम को 10 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने ‘कार्यवाहक सीईओ’ के तौर पर सर्कुलर पर हस्ताक्षर किए।

चौबे ने 26 अक्टूबर को हितधारकों को सूचित किया था कि एसजीएम को फिर से स्थगित कर दिया गया है लेकिन यह अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद खिलाड़ी नाराज, क्या है वजह?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 21:58 IST