अपडेटेड 1 June 2024 at 18:51 IST
Paris Olympic से पहले नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर ये युवा जेवलिन थ्रोअर, जीता गोल्ड मेडल
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर चलते हुए युवा भारतीय एथलीट डीपी मनु ने पेरिस ओलंपिक से पहले गोल्ड मेडल जीता है।
Taiwan Open: भारत के युवा जेवलिन थ्रोअर (Javelin Thrower) डीपी मनु (DP Manu) ने शनिवार को ताइपे में 81.58 मीटर थ्रो के साथ ताइवान ओपन 2024 (Taiwan Open) में मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता। एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट ने अपने आखिरी प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया। ताइवान ओपन विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य स्तर की प्रतियोगिता है। इसमें खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक भी मिलते हैं।
मनु ने 78.32 मीटर थ्रो के साथ शुरुआत की, जबकि उनका दूसरा प्रयास 76.80 मीटर का रहा। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने तीसरे और पांचवें प्रयास में भाले को 80.59 मीटर और 81.52 मीटर दूर फेंककर अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया। वो अपने चौथे प्रयास में वैध थ्रो नहीं कर सके।
ये प्रदर्शन हालांकि मनु के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84.35 मीटर से बहुत दूर था। ये मौजूदा सीजन में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयास 82.06 से भी कम है, जो पिछले महीने भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में आया था। वो फेडरेशन कप में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में छठे स्थान पर रहने वाले मनु को अभी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के लिए क्वालीफाई करना बाकी है, जिसके लिए क्वालीफिकेशन मार्क 85.50 मीटर है। वहीं चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 1 June 2024 at 18:48 IST