अपडेटेड 28 November 2025 at 20:51 IST
Dharmendra Ki Yaden: 'जब धर्मेंद्र ने भेजा था 50000 का इनाम...', पीटी उषा ने शेयर की 'ही मैन' की अनसुनी कहानी
Dharmendra And P. T. Usha: बॉलीवुड के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेन्द्र हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें अब भी हमारे साथ हैं। धर्मेन्द्र ने 'उड़न पारी' पीटी उषा को कभी 50 हजार रुपये भेजे थे। उस लम्हे को याद कर पीटी उषा भावुक हो गईं।
Dharmendra And P. T. Usha: बॉलीवुड के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेन्द्र ने 24 नवम्बर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन न सिर्फ बॉलीवुड के लिए दुखी कर देने वाला समाचार था, बल्कि कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के लिए भी किसी छति से कम नहीं था। एक तरफ उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में मातम पसर गया, तो दूसरी तरफ कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी दुख जताया।
सचिन, विराट, रोहित आदि कई क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह भारत की “उड़न परी” कहे जाने वाली पीटी उषा ने भी धर्मेन्द्र को अपने अंदाज में याद कर अलविदा कहा। धर्मेन्द्र के जाने के बाद पीटी उषा ने उन लम्हों को याद किया, जब ही मैन ने उन्हें मेडल जीतने पर 50000 हजार रुपये भेजे थे।
धर्मेन्द्र ने पीटी उषा को 50 हजार रुपये भेजे थे
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र ने साल 1986 में 50 हजार रुपये पीटी उषा को भेजे थे। उस समय पीटी उषा ने एशियन गेम्स में 4 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि आज के जमाने में 50 हजार रुपये की कीमत क्या हो सकती है।
पीटी उषा ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी
दिवंगत अभिनेता धर्मेन्द्र को याद करते हुए पीटी उषा ने एक्स पोस्ट में लिखा " 1986 में, एशियाई खेलों में 4 गोल्ड और 1 सिल्वर जीतने के बाद धर्मेंद्र जी ने मेरी उपलब्धि के लिए मुझे 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार भेजा था। व्यस्त होने के मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सकी, लेकिन कभी-कभी प्यार और स्नेह हज़ार मील दूर रहकर भी दिलों जोड़ देता है। RIP"
89 के उम्र में कहा अलविदा
बॉलीवुड के 'ही मैन' कहे जाने वाले धर्मेन्द्र ने 24 नवम्बर 2025, सोमवार को दुनिया को अलविदा कर दिया। अपने फिल्म करियर में उन्होंने एक से एक शानदार और सुपरहिट फिल्में की। उनकी सबसे चर्चित फिल्म शोले साल 1975 में आई थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 20:41 IST