अपडेटेड 13 December 2024 at 12:58 IST
बेचैनी के बाद खुशी... बेटे ने रचा इतिहास तो ऐसा था गुकेश के पिता का रिएक्शन, दिल छूने वाला VIDEO
हॉल के बाहर टहलते हुए डी गुकेश के पिता मोबाइल फोन में अपने बेटे का गेम देख रहे थे। इस दौरान वह काफी नर्वस थे। जैसे ही वो पल आया जब...
D Gukesh Father Viral Reaction: 18 साल के डी गुकेश ने विश्व चेस चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। वह सबसे कम उम्र में चेस वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। 11 साल की उम्र में उन्होंने सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का सपना देखा था, जो आखिरकार पूरा हुआ।
बेटे के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर डी गुकेश के पिता की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उस पल उनके पिता का रिएक्शन देखने वाला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
गुकेश के पिता का रिएक्शन वायरल
हॉल के बाहर टहलते हुए डी गुकेश के पिता मोबाइल फोन में अपने बेटे का गेम देख रहे थे। इस दौरान वह काफी नर्वस थे। जैसे ही वो पल आया जब उन्हें मालूम चला कि उनके बेटे ने खिताब जीत लिया है, तब वह खुलकर सेलिब्रेट करना चाहते थे। एक सेकेंड को वह काफी एक्साइटेड भी हो गए, लेकिन फिर मर्यादा का ध्यान रखकर थोड़ी देर रुक गए और हॉल के बाहर ही टहलते हुए किसी को फोन मिलाने लगे।
जोर से लगाया गले और फिर...
इसके बाद जैसे ही वर्ल्ड चैंपियन बनकर डी गुकेश हॉल से बाहर निकले, तब उनके पिता ने उन्हें जोर से गले लगाया और शाबाशी भी दी। जीत के बाद गुकेश के पिता का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह आंखों में आंसू लिए, अपने मोहरों में वापस उनके स्थान पर रखता हुआ दिख रहा है।
चैंपियन बनते ही फूट-फूटकर रोए गुकेश
चैंपियनशिप में जैसे ही गुकेश ने खिताब जीता, वैसे ही उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और फिर पेपर साइन किए। लेकिन पेपर साइन करने के साथ ही उनके चेहरे के भाव बदल गए। गुकेश की आंखो में आसू आ गए और वह अपने दोनों हाथों से चेहरे को छुपाकर फूट-फूटकर रोने लगे।
जान लें कि सिंगापुर में 17 दिनों तक चली चैंपियनशिप में 14 राउंड की कड़ी टक्कर के बाद भारतीय स्टार ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया है। दोनों ही खिलाड़ी 13 राउंड के बाद 6.5 – 6.5 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर थे। ऐसे में आखिरी राउंड 14 में फैसला होना था और गुकेश ने यहां अपने से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी को हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस तरह वो सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए।
यह भी पढ़ें: भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने बचपन का सपना हकीकत में बदला, सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 December 2024 at 12:58 IST