अपडेटेड 28 August 2024 at 13:51 IST

लंबे समय बाद जहीर खान की आईपीएल में वापसी, लखनऊ के लिए निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपर जाइंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटोर बनाने जा रही है।

Follow :  
×

Share


Zaheer Khan at a PC For MI | Image: ANI

लखनऊ सुपर जाइंट्स भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले टीम का मेंटोर बनाने जा रही है । 45 वर्ष के जहीर दो साल बाद आईपीएल में लौटेंगे । वह 2018 से 2022 के बीच पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़े थे ।

सूत्रों ने बताया ,‘‘ जहीर को टीम मेंटोर बनाया गया है । इसकी घोषणा आज शाम को होगी ।’’ गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ टीम में यह पद रिक्त है । गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए थे जिसने 2024 आईपीएल जीता । अब गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं ।

जहीर मुंबई इंडियंस में क्रिकेट निदेशक थे और बाद में वैश्विक विकास प्रमुख बने । लखनऊ टीम के पास फिलहाल गेंदबाजी कोच नहीं है । दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच थे जो अब गंभीर के साथ भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल है ।

जहीर मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये आईपीएल खेल चुके हैं । उन्होंने इन टीमों के लिये 100 मैचों में 102 विकेट लिये । उन्होंने आखिरी बार 2017 में आईपीएल खेला था जब वह दिल्ली टीम के कप्तान थे । लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं जबकि लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच हैं ।

इसे भी पढ़ें: पहले खतरनाक था... अब भयंकर हुआ ये बल्लेबाज, जब मन करे तब मारता है छक्के, तोड़ेगा रोहित का रिकॉर्ड?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 13:51 IST