अपडेटेड 13 March 2025 at 15:02 IST

IPL से पहले लौट आया पुराना युजवेंद्र चहल, प्रैक्‍टिस के दौरान लिए मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक; कहा Its Two...

IPL 2025: इस बार आईपीएल में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे। पंजाब किंग्स की ओर से खेलने के लिए चहल ने नेट्स पर तैयारी करना शुरु कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Yuzvendra Chahal | Image: instagram

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। हर फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़कर काम करना शुरु कर दिया है। इस दौरान पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे। पंजाब किंग्स की ओर से खेलने के लिए चहल ने नेट्स पर तैयारी करना शुरु कर दिया है।

युजवेंद्र चहल ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए देखे गए। पंजाब किंग्स के साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान चहल ने पाकिस्तान के कप्तान रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाया और पाकिस्तानी कप्तान की मशहूर लाइन “हां, यह दो है” को याद किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल भी हो रहा है।

लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं चहल

आपको बता दें कि युजवेंद चहल पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। चहल 72 वनडे मैचों के अलावा 80 टी20 मैचों में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में लेग स्पिनर ने 27.13 के औसत से 121 बल्लेबाजों को आउट किया है।

चहल का आईपीएल प्रदर्शन

इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने टी20 फॉर्मेट में 25.09 की एवरेज से 96 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 160 मुकाबले खेले हैं। जिसमें चहल ने 22.45 की एवरेज से 205 विकेट चटकाए हैं। इस लीग में युजवेंद्र चहल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 40 रन देकर 5 विकेट है।

आईपीएल 2025 का आगाज

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 23 मार्च को डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- MS Dhoni का पिंक कुर्ता, रैना का ब्लैक लुक... पंत की बहन की शादी में क्रिकेटर्स के इस अंदाज पर लड़कियां होगी फिदा- PHOTOS


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 15:02 IST