अपडेटेड 20 March 2025 at 07:06 IST

60 करोड़ नहीं, युजवेंद्र चहल तलाक के बाद धनश्री वर्मा को कितने पैसे देंगे? डिवोर्स पर आज आएगा फैसला

Chahal and Dhanashree Divorce: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए और इसकी वजह है उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक।

Follow :  
×

Share


Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma headed for divorce | Image: Republic World

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए और इसकी वजह है उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक। चहल और धनश्री ने साल 2020 में दिसंबर के दौरान शादी की लेकिन शादी के चार साल के अंदर ही इस ककपल में बात इतनी आगे बढ़ गई कि तलाक की नौबत आ गई।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर गुरुवार, 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में फैसला होना है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी कोर्ट में जमा की थी। चहल और धनश्री आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। उन्होंने शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड के लिए भी इंकार कर दिया।

चहल कितने रूपए देंगे धनश्री को?

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये कपल बीते ढाई साल से ही एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। एलिमनी को लेकर मध्यस्थता के बाद उनके बीच सहमति बनी है। इसके मुताबिक, चहल श्रनश्री को 4.75 करोड़ का भुगतान करेंगे। फैमिली कोर्ट में ये बात भी बताई गई कि पहले ही क्रिकेटर ने 2.37 करोड़ रूपए दे दिए हैं। बची हुई रकम तलाक के बाद देनी होगी।

पहले फैली थी 60 करोड़ देने की अफवाह

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैली थी कि चहल ने तलाक के बाद धनश्री को 60 करोड़ देने हैं। लेकिन बाद में ये खुलासा हुआ कि ये सारी बातें झूठ निकली। धनश्री के परिवार ने भी इस बात से इंकार कर दिया है। धनश्री और चहल ने 22 दिसंबर, 2020 में बड़ी ही धूमधाम से शादी की थी पर अफसोस ये कपल 4 साल से ज्यादा एक-दूसरे के साथ नहीं रह सका। दोनों ने अभी तक अधिकारिक रूप से तलाक के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। 

आईपीएल की तैयारियों में जुटे चहल

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत, 22 मार्च से होने वाली है। इस बार युजवेंद्र चहल आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के 18वें सजन के लिे चहल ने नेट्स पर अभ्यास करना शुरु कर दिया है। पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाना है। 

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल की IPL में एंट्री से प्रदेश में खुशी की लहर, धोनी और जडेजा के साथ खेल टीम इंडिया में ठोकेगा दावेदारी?



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 07:06 IST