अपडेटेड 20 March 2025 at 11:28 IST

ढाई महीने का प्‍यार, शादी फिर ढाई साल बाद तलाक की अफवाह...जानें चहल-धनश्री की लवस्टोरी से लेकर डिवोर्स तक की पूरी कहानी

धनश्री और चहल ने साल 2020 में शादी की थी। इस कपल ने लव मैरिज की थी। लव मैरिज के साथ ही इस कपल का "ढाई के आंकड़े" से भी गहरा कनेक्शन है।

Follow :  
×

Share


Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma | Image: X

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: टीम इंडिया और आईपीएल स्टार युजवेंद्र चहल का उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि तलाक के बाद से चहल को बतौर एलिमनी धनश्री को 4.75 करोड़ रूपए देने हैं।

धनश्री और चहल ने साल 2020 में शादी की थी। इस कपल ने लव मैरिज की थी। लव मैरिज के साथ ही इस कपल का "ढाई के आंकड़े" से भी गहरा कनेक्शन है। अब आप सोच रहे होंगे कि ढाई के आंकड़े के साथ कैसा कनेक्शन?

कैसे शुरु हुई चहल-धनश्री की लवस्टोरी

शुरु करते हैं धनश्री और चहल की लवस्टोरी से। साल 2020 में जब कोरोना के चलते पूरी दुनिया में लॉकडाउन लग गया था, उस वक्त लोगों से जैसी भी मुलाकात करनी होती थी वो वर्चुअल होती थी। यानी फोन, लैपटॉप के जरिए। इसी दौरान चहल की धनश्री से वर्चुअली मुलाकात हुई। धनश्री ने एक इंटरव्यू में अपनी लवस्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लिया था और इस दौरान चहल को उनसे प्यार हो गया था।

प्यार के ढाई महीने बाद की सगाई-शादी

ढाई महीने के प्यार के बाद से धनश्री और चहल ने सगाई कर ली थी और फिर 22 दिसंबर, 2020 को ये कपल शादी के बंधन में बंध गए। चहल की शादी के वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी इसलिए वे इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए पर इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

शादी के ढाई साल बाद आई तलाक की नौबत

शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा और इन दोनों ने सोशल मीडिया पर जमकर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए पर शादी के ढाई साल बाद यानी अगस्त 2022 में इन दोनों के बीच तकरार की बात सामने आई जब धनश्री ने अपने सरनेम से चहल सरनेम हटा दिया। सरमेन से चहल हटाने के बाद से इस कपल की तलाक की बातें होनी शुरु हो गईं मगर उसी समय अगस्त ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इन अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही थी।

धनश्री-चहल का रिश्ता टूटा!

चहल ने भले वीडियो बनाकर फैंस को तलाक की अफवाह पर ध्यान न देने के लिए कहा था पर दोनों उसी वक्त से अलग रहने लगे थे। जिससे ऐसा लगने लगा कि ढाई महीने का प्यार और ढाई साल की शादी खत्म होने वाली है और अब ऐसा हो भी रहा है। इस कपल के बीच समझौते की बात भी हुई पर बात बन नहीं पाई। आखिरकार साल 2025 के आते-आते धनश्री और चहल के बीच तलाक की नौबत आ ही गई।

धनश्री डांस कोरियोग्राफर हैं

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज 20 मार्च को फैसला आना है। बात करें धनश्री के करियर की तो वो पेशे से एक डांस कोरियोग्राफर हैं। पहले वे डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने 2017 में यूट्यूब पर अपना एक डांसिंग चैनल खोला जिसके आज के समय में 2.79 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करने के साथ ही हीप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं।

IPL में खेलते दिखेंगे चहल

बात करें युजवेंद्र चहल की तो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे चहल अभी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स की और से खेलते थे पर इस बार आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उनपर महंगी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। 

ये भी पढ़ें- 60 करोड़ नहीं, युजवेंद्र चहल तलाक के बाद धनश्री वर्मा को कितने पैसे देंगे? डिवोर्स पर आज आएगा फैसला



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:28 IST