अपडेटेड 29 January 2026 at 16:19 IST

6 साल बाद युवराज सिंह का छलका दर्द; बताया क्यों लिया क्रिकेट से संन्यास, कहा-'न सपोर्ट न सम्मान...'

Yuvraj singh: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर यूराज सिंह अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव में बहुत दुखी थे। उन्होंने पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ पॉडकास्ट में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Follow :  
×

Share


युवराज सिंह का छलका दर्द; बताया क्यों लिया क्रिकेट से संन्यास | Image: Social media

Yuvraj singh: साल 2011 के विश्व कप के सेमीफाइनल मैच लगभग हर क्रिकेट फैंस को याद होगा, जब टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह शनदार पारी खेली थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा था। पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज सिंह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब भी मिला था।

युवराज सिंह ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। उन्हें भारतीय क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है, लेकिन साल 2019 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। करीब 6 साल बाद अब टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवी ने संन्यास के असली कारणों पर बोला है। उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ एक पॉडकास्ट में अपने दिल की बात कही है।

युवराज सिंह ने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

सान‍िया म‍िर्जा संग युवराज सिंह ने 'सर्व‍िंग इट अप व‍िद सान‍िया' (Serving it Up with Sania) यूट्यब पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा 'क्रिकेट में मुझे मजा नहीं आ रहा था। मुझे ये महसूस हो रहा था कि जब मुझे क्रिकेट खेलने में मजा नहीं आ रहा है तो मैं क्यों खेल रहा हूं?।'

न सपोर्ट न इज्जत नहीं मिल रही थी

युवराज सिंह ने सान‍िया म‍िर्जा से बात करते हुए कहा 'एक समय ऐसा आया, जब मैं अपने खेल का मजा नहीं ले रहा था। क्रिकेट में मुझे मजा नहीं आ रहा था। मुझे सपोर्ट नहीं मिल रहा था. मुझे इज्जत नहीं मिल रही थी। मैं उस चीज से क्यों जुड़ा हुआ हूं जिसमें मुझे मजा नहीं आ रहा है? मुझे खेलने की क्या जरूरत है? क्या साबित करने के लिए?। मैंने जिस दिन से खेलना बंद किया, मैं फिर से पहले जैसा हो गया।'

2019 वनडे वर्ल्ड कप बना टर्निंग पॉइंट

युवराज सिंह के लिए 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जगह न मिलना सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बना। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह क्रिकेट को उस जूजून के साथ नहीं खेल पा रहे थे, जो पहले खेल रहे थे। इसके अलावा, सम्मान के बिना मैदान पर उतरना उनके लिए संभव नहीं था, जिसके चलते उन्होंने संन्यास ले लिया।

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर सचिन तेंदुलकर हुए भावुक, मास्टर ब्लास्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 16:19 IST