अपडेटेड 20 August 2024 at 10:55 IST
6 छक्के से लेकर कैंसर तक... युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, बायोपिक में कौन निभाएगा युवी का रोल?
Yuvraj Singh Biopic: जिस बात का लाखों क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो लम्हा आ ही गया। युवराज सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान हो गया है।
Yuvraj Singh Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। युवी ने अपने करियर में सबकुछ देखा। अपनी बैटिंग से उन्होंने दुनियाभर के फैंस को दीवाना बना दिया और जब लगा कि अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता, तभी वो कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से पीड़ित हो गए। युवराज कहां हार मानने वाले थे, उन्होंने कैंसर से भी लड़ाई लड़ी और जीतकर मैदान में फिर वापसी की। अब ऐसी रोचक कहानी पर फिल्म ना बने, ऐसा कैसे हो सकता है।
जिस बात का लाखों क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो लम्हा आ ही गया। युवराज सिंह पर फिल्म बनाने का ऐलान हो गया है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार और रवि भागचंदका प्रोड्यूस करने वाले हैं।
युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म
भारतीय क्रिकेट के सितारे युवराज सिंह पर बायोपिक बनाने का ऐलान हो गया है। यह बायोपिक मशहूर क्रिकेटर के जीवन और करियर की कहानी बयां करेगी, जिसमें मैदान पर और मैदान के बाहर उनकी जीत को दर्शाया जाएगा। स्पोर्ट्स बायोपिक 2017 सचिन तेंदुलकर डॉक्यूमेंट्री सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स के बाद रवि की दूसरी फिल्म है।
कौन निभाएगा युवराज का किरदार?
इस बायोपिक की घोषणा के बाद फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि युवराज सिंह के किरदार में कौन एक्टर दिखेगा। मूवी के बारे में ऐलान करते हुए टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने कहा, ''युवराज सिंह का जीवन लचीलेपन, विजय और जुनून की एक सम्मोहक कहानी है। एक होनहार क्रिकेटर से क्रिकेट हीरो और फिर असल जिंदगी में हीरो बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है। मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हूं जिसे बड़े पर्दे के माध्यम से बताया और सुना जाना चाहिए और उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाया जाना चाहिए।''
क्या रणवीर सिंह निभाएंगे युवी का रोल?
बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक एक्टर की घोषणा नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज है कि युवराज सिंह के बायोपिक में एक्टर रणवीर सिंह उनकी भूमिका निभा सकते हैं। रणवीर ने 2021 में आई फिल्म '83' में महान खिलाड़ी रहे कपिल देव का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। देखना दिलचस्प होगा कि युवी की बायोपिक में प्रोड्यूसर रणवीर सिंह को ही चुनते हैं या उनके दिमाग में कोई और एक्टर है जो इस बड़े रोल को निभा सकता है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:55 IST