अपडेटेड 5 December 2024 at 19:53 IST

युवराज के चेले ने फिर दिखाया रौद्र रूप, बल्ले से उगली आग; तहस-नहस कर डाली रिकॉर्ड बुक

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के चेले ने एक बार फिर बल्ले से आग उगली है और विरोधी पर कहर बरपाया है। इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर डाली है।

Follow :  
×

Share


युवराज के चेले ने मचाया कोहराम | Image: AP

Cricket News: भारत के कुछ खिलाड़ियों की इस समय पूरी दुनिया में तूती बोल रही है। ये खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से विश्व भर में धाक जमा रहे हैं। इन खिलाड़ियों में युवराज सिंह का चेला भी शामिल है, जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं। 

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के इस चेले ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाया है। इस खिलाड़ी ने बल्ले से आग उगली है और रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर डाली है। ये खिलाड़ी कौन है और इसने क्या किया है। आइए आपको बताते हैं। 

अभिषेक ने मचाया कोहराम

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के युवा धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की, जिसने मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कोहराम मचाया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने गुरुवार, 5 दिसंबर को मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से धमाकेदार पारी खेली। 

राजकोट में किया विस्फोट

24 साल के अभिषेक (Abhishek) ने मेघालय के खिलाफ मुकाबले में विस्फोटक पारी खेली। मेघालय (Meghalya) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 142 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने अभिषेक की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत महज 9.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और बड़ी जीत दर्ज की। अभिषेक (Abhishek) ने 29 गेंदों पर 11 छक्कों और 8 चौकों और 365 के धांसू स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए। बता दें कि अभिषेक युवराज सिंह के अंडर ट्रेनिंग लेते हैं। अक्सर युवराज को अभिषेक के प्रदर्शन पर बयान देते देखा गया है। युवराज समय-समय पर अभिषेक को फटकार भी लगाते रहते हैं। 

अभिषेक के नाम शानदार रिकॉर्ड 

28 गेंदों पर शतक जड़ने के साथ ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल वो उर्विल पटेल (Urvil Patel) के साथ संयुक्त रूप से T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह अभिषेक (Abhishek) ने भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुछ दिनों पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही उर्विल ने गुजरात के लिए 28 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। 

बता दें कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड इस्तोनिया के साहिल चौहान के नाम है, जिन्होंने इसी साल जून में 27 गेंदों पर शतक जड़ा था। उर्विल (Urvil) और अभिषेक (Abhishek) उनके बाद क्रमश: दूसरी और तीसरे नंबर पर हैं। ऋषभ पंत भी 32 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी मसले को लेकर फिर टली ICC की मीटिंग, सामने आई नई तारीख

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 19:06 IST