अपडेटेड 10 March 2024 at 14:53 IST

Yusuf Pathan: चुनावी मैदान में उतरे यूसुफ पठान, TMC ने इस सीट से दिया टिकट, सामने है दिग्गज नेता

Yusuf Pathan: आगामी लोकसभा चुनाव में ममता सरकार की TMC पार्टी ने यूसुफ को चुनावी मैदान पर उतारने का फैसला किया है।

Follow :  
×

Share


यूसुफ पठान | Image: pti

Yusuf Pathan TMC Candidate for Lok Sabha Election: भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान अब नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में ममता सरकार की TMC पार्टी ने यूसुफ को चुनावी मैदान पर उतारने का फैसला किया है। यूसुफ को बंगाल के बरहमपुर से टिकट मिला है और उनका सामना दिग्गज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से होगा।  

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में अपने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का नाम शामिल है। यूसुफ को TMC ने बरहमपुर सीट का टिकट दिया है। बता दें कि इस सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मैदान पर उतरते हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे पसंद करती है।

यूसुफ पठान बंगाल से लड़ेंगे चुनाव

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के अलावा TMC उम्मीदवारों की लिस्ट में कई और बड़े नाम शामिल है। आसनसोल सीट से एक बार फिर ममता ने 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा पर भरोसा जताया है। वहीं दुर्गापुर सीट से पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टिकट मिला है। पिछले चुनाव में यह सीट बीजेपी के अहलूवालिया ने जीती थी टीएमसी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

TMC उम्मीदवारों की लिस्ट

कूचबिहार-जगदीश चंद्र बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाशचिक बड़ाईक
जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज- कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बरहामपुर- टीएमसी युसूफ पठान
बोनगांव- विश्वजीत दास
बैरकपुर- पार्थ भोपविक
दमदम- सौगत रे
बारासात- डॉ. काकोली घोष दोस्तीदार
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
हुगली- रचना बनर्जी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 14:33 IST