अपडेटेड 11 May 2024 at 23:01 IST

धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान टीम को किया एक्सपोज, कहा- बेहतर करने की जरूरत

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी को एक्सपोज किया है।

Follow :  
×

Share


पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान टीम को किया एक्सपोज | Image: X

Pakistan Cricket Team: भारत में इस वक्त IPL खेला जा रहा है। टूर्नामेंट अब रोमांचक मोड़ पर है, जिससे फैंस का जोश और जुनून हाई है। भारतीय टीम जहां IPL के जरिए आगामी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है तो वहीं उसका पड़ोसी पाकिस्तान आयरलैंड दौरे पर है, जहां वो T20 सीरीज खेल रहा है। 

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले मैच में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उस पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने धीमी बैटिंग को लेकर पाकिस्तान टीम को एक्सपोज किया है। 

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर क्या बोले यूनिस खान? 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर आजम, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को आधुनिक क्रिकेट की आवश्यकताओं के अनुरूप स्ट्राइक रेट बढ़ाने की सलाह दी है। यूनिस ने शुक्रवार को कराची में कहा कि खिलाड़ियों को T20 फॉर्मेट में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसी तरह गेंदबाजों को दबाव की स्थिति में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पाकिस्तान को 2009 में T20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले यूनिस ने कहा- 

मुझे लगता है कि बाबर, रिजवान, फखर जैसे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अब अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना शुरू करना होगा और पावर प्ले का बेहतर उपयोग करना होगा। 

यूनिस के इन बयानों के कुछ समय बाद ही आयरलैंड ने तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर उलटफेर किया। इस मैच में बाबर ने 43 गेंदों पर 57, फखर ने 18 गेंदों पर 20 और रिजवान ने 4 गेंदों पर एक रन बनाए। 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा ऐलान, लिया संन्यास का फैसला
 

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 11 May 2024 at 23:01 IST